Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली ख़ान और रणवीर सिंह की इस वायरल तस्वीर का क्या है राज़

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 07:09 PM (IST)

    आप ये तस्वीर देखिए और तय कीजिए कि अगर ये दोनों किसी फ़िल्म में साथ आते हैं तो जोड़ी कैसी दिखेगी।

    सारा अली ख़ान और रणवीर सिंह की इस वायरल तस्वीर का क्या है राज़

    मुंबई। सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बॉलीवुड तमाम ख़बरें आती रही हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी पक्का नहीं हुआ है।

    रितिक रोशन और रणवीर सिंह के साथ सारा के डेब्यू की बातें भी होती रही हैं। ऐसे में रणवीर सिंह के साथ सारा की ये तस्वीर इंटरनेट पर ख़ूब पसंद की जा रही है। ख़बर आई थी कि सारा गली ब्वॉय से रणवीर के साथ डेब्यू करेंगी, लेकिन ये ख़बर कुछ दिन बाद अफ़वाह में बदल गई। बहरहाल, डेब्यू जब होगा, तब होगा, लेकिन फिलहाल आप ये तस्वीर देखिए और तय कीजिए कि अगर ये दोनों किसी फ़िल्म में साथ आते हैं तो जोड़ी कैसी दिखेगी। वैसे आपको बता दें कि रणवीर और सारा की ये फोटो एक शादी के दौरान ली गई है, जो हैदराबाद में हुई। रणवीर इस शादी में अपने अलाउद्दीन खिलजी वाले अंदाज़ में दिखाई दिए, तो सारा किसी परी जैसी दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- पद्मावती के सपोर्ट में इस राजपूत ने उठाया बड़ा क़दम

    This picture literally made my day! 💖 what stunning pairing!!! #keshavreddy #ranveersingh #saraalikhan #keshvee

    A photo posted by ۰ sara ali khan pataudi ۰ (@saraalikhanx) on

    इस शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं और सारा ने श्रीदेवी के साथ भी एक तस्वीर खिंचवाई। ख़ुद श्रीदेवी भी आजकल अपनी बेटी जाह्नवी के डेब्यू को लेकर तैयारियां कर रही हैं।

    इसे भी पढे़ं- भंसाली पर अटैक के बाद सोनम ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया उनका वादा

    I just love this picture so much ❤💖 #princessvibes #saraalikhan #sridevi #sridevibkapoor #keshvee

    A photo posted by ۰ sara ali khan pataudi ۰ (@saraalikhanx) on