Move to Jagran APP

Saajan फिल्म करने में इसलिए हिचकिचा रहे थे संजय दत्त, मेकर्स ने ऐसे मनाया था 'संजू बाबा' को

साजन फिल्म को रिलीज हुए बीते रविवार को 29 साल हो गए। खास बात ये है कि इस फिल्म को इसकी लेखिका रीमा राकेश नाथ के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। Photo- Sanjay Dutt

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 31 Aug 2020 05:38 PM (IST)Updated: Mon, 31 Aug 2020 05:38 PM (IST)
Saajan फिल्म करने में इसलिए हिचकिचा रहे थे संजय दत्त, मेकर्स ने ऐसे मनाया था 'संजू बाबा' को
Saajan फिल्म करने में इसलिए हिचकिचा रहे थे संजय दत्त, मेकर्स ने ऐसे मनाया था 'संजू बाबा' को

नई दिल्ली, जेएनएन। 'साजन' फिल्म को रिलीज हुए बीते रविवार को 29 साल हो गए। खास बात ये है कि इस फिल्म को इसकी लेखिका रीमा राकेश नाथ के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। रीमा फिल्म को याद करते हुए बताती हैं कि उस वक्त का दौर अलग था। 'मैंने प्यार किया’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म की वजह से एक्शन फिल्मों से थोड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म के निर्माता सुधाकर बोकाड़े से जब मेरी बात हुई तो मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास लव स्टोरी है’।

loksabha election banner

‘कहानी सुनाने के लिए उन्होंने घर पर बुलाया। वहां फिल्म के निर्देशक लॉरेंस डिसूजा भी थे। इस फिल्म में वे माधुरी दीक्षित को ही लेना चाहते थे। माधुरी और सलमान खान को स्क्रिप्ट पसंद आई। संजय दत्त एक्शन करने के लिए प्रसिद्ध थे। ऐसे में हमने पहले सोचा कि उन्हें हाथों में बैसाखी कैसे पकड़ाएंगे। हमने उन्हें मनाया कि सुनील दत्त साहब ने भी इस तरह की फिल्में की हैं, लेकिन फिर भी वह फिल्म करने से हिचकिचा रहे थे। वहीं माधुरी हमेशा से मेरी पंसदीदा रही हैं। लेकिन साजन से पहले मैंने दो फिल्में श्रीदेवी के लिए लिखी थीं। जिसमें एक 'नाकाबंदी’ और दूसरी 'गर्जना’ थी’।

‘'गर्जना’ में विनोद खन्ना और ऋषि कपूर थे, लेकिन वह फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। 'साजन’ को मेरे जन्मदिन पर रिलीज करने का फैसला भी सुधाकर बोकाड़े का था। माधुरी ने फिल्म के 29 साल पूरे होनें पर इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो तुरंत इस फिल्म में काम करने का निर्णय ले लिया था। कहानी रोमांटिक थी, डायलॉग्स काव्यात्मक थे और संगीत कमाल का था’।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#29YearsOfSaajan After reading the script of this film, I instantly decided to be a part of it. The story was romantic, the dialogues were poetic and the music was brilliant! 🎬

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.