Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मोहक मंगल को सपोर्ट...' कोर्ट में पेशी के दौरान Samay Raina ने दिया फनी जवाब, यूजर्स लेने लगे मजे

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:21 PM (IST)

    मंगलवार को कॉमेडियन समय रैना दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस बीच कॉमेडियन ने आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की और कहा कि वह अपना बयान अदालत के लिए सुरक्षित रखेंगे। उनका एक बयान फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक यूट्यूबर के लिए प्यार जाहिर किया।

    Hero Image
    फिर से विवादों में समय रैना (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनका शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) विवादों में था और अब एक बार फिर यूट्यूबर अपने बयान की वजह से लपेटे में आ गए हैं। उन्होंने दिव्यांग लोगों का अपने शो में मजाक उड़ाया जिसका वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय रैन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

    एक बात जो एक सामान्य हंसी-मजाक से शुरू हुई थी, वह जल्द ही राष्ट्रव्यापी आक्रोश में बदल गई। इसमें समय के खिलाफ एफआईआर, अदालती सुनवाई और यहां तक कि संसद में बहस भी शामिल हो गई।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए समय रैना, दो हफ्ते का मिला अल्टीमेटम; जानिए कोर्ट ने क्यों कहा- आपकी टिप्पणी बेहद...

    किसी भी टिप्पणी से किया इनकार

    मंगलवार को कॉमेडियन को इसके लिए कोर्ट में पेश होना पड़ा था। इस दौरान मीडिया ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की हालांकि, कॉमेडियन ने आरोपों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपना बयान अदालत के लिए सुरक्षित रखेंगे।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप 

    सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में समय कहते हुए नजर आए कि वहीं कहेंगे ना आपको थोड़े ही कहेंगे। एक अन्य क्लिप में, जब एक रिपोर्टर ने समय से पूछा कि क्या वह आरोपों के बारे में कुछ कहना चाहेंगे, तो उन्होंने एक मजेदार टिप्पणी के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं मोहक मंगल का समर्थन करता हूं।" मीडिया के साथ उनकी छोटी सी बातचीत के बाद, समय के वकील उन्हें अदालत कक्ष के अंदर ले गए और पत्रकारों से मामले के बारे में और सवाल न पूछने का अनुरोध किया।

    समय ने की अपने वकील की तारीफ

    इसके बाद समय ने अपनी वकील हिमांशु शेखर के साथ इंस्टा स्टोरीज में एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें मेन मैन कहा। मंगलवार को, समय और चार अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, दिव्यांग व्यक्तियों का उपहास करने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग वाले एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उनकी उपस्थिति दर्ज की और उन्हें याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

    उन पर दिव्यांगों,स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) और अंधेपन से पीड़ित लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप है। समय को अगली सुनवाई में फिर से व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 52 साल के Karan Johar के साथ क्या हुआ? समय रैना के साथ डायरेक्टर की ऐसी फोटो वायरल होने के बाद परेशान हुए लोग