Move to Jagran APP

Sam Manekshaw Death Anniversary: विक्की कौशल का एक और लुक जारी, फील्ड मार्शल बनेंगे एक्टर

Sam Manekshaw Death Anniversary विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में फील्ड मार्शल की भूमिका में नज़र आने वाले हैं और वो इस किरदार के लिए तैयारी कर रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 01:51 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 05:01 PM (IST)
Sam Manekshaw Death Anniversary: विक्की कौशल का एक और लुक जारी, फील्ड मार्शल बनेंगे एक्टर
Sam Manekshaw Death Anniversary: विक्की कौशल का एक और लुक जारी, फील्ड मार्शल बनेंगे एक्टर

नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी बहादुरी, जिंदादिली के लिए लोकप्रिय फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ की आज पुण्यतिथि है। सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर देश की हस्तियां उन्हें नमन कर रही हैं और उनके बहादुरी के किस्से पर गर्व महसूस कर रही हैं। वहीं, अभिनेता विक्की कौशल ने भी इस मौके पर उन्हें याद किया है। दरअसल, विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में फील्ड मार्शल की भूमिका में नज़र आने वाले हैं और वो इस किरदार के लिए तैयारी कर रहे हैं।

loksabha election banner

मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर विक्की कौशल स्टारर बायोपिक का एक और पोस्टर भी जारी किया गया है। तरण आदर्श की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, 'फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ की पुण्यतिथि पर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रेवाला और निर्देशक मेघना गुलज़ार ने विक्की कौशल का एक और लुक जारी किया है। विक्की कौशल और मेघना गुलजार राज़ी के बाद एक बार फिर साथ आए हैं। पहला लुक पिछले साल रिलीज किया गया था।'

 

View this post on Instagram

Remembering one of India's finest- Field Marshal #SamManekshaw. This journey is going to be very special! with @meghnagulzar #RonnieScrewvala @Bharat_rawail @rsvpmovies @bhavani.iyer @ishantanus

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

मेकर्स की ओर से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ तस्वीरों के साथ वीडियो बनाया गया है। विक्की कौशल ने भी यही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। विक्की कौशल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ का याद कर रहे हैं... यह यात्रा स्पेशल होने वाली हैं।' साथ ही उन्होंने फिल्म के कई साथियों को भी इसमें टैग किया है। आज से एक साल पहले 2019 में मानेकशॉ की पुण्यतिथि के दिन ही उनका लुक जारी किया गया था।

कौन थे सैम मानेकशॉ

भारतीय सेना में मार्शल सैम को उनकी दिलेरी, बेबाकी, हाजिर जवाबी और मज़ाकिया अंदाज के लिए जाना जाता था। सैम ही वो आर्मी अफ्सर थे जिनके नेतृत्व में 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता था। सैम का जन्म तीन अप्रैल 1914 को अमृतसर के पारसी परिवार में हुआ था। बचपन से ही वो काफी निडर और बहादुर थे। सैम भारतीय सेना के पहले ऐसे जनरल बने जिनको प्रमोट कर फील्ड मार्शल की रैंक दे दी गई थी। कहा जाता है कि सेम, तत्कालीन प्रधानमंत्री से बिल्कुल नहीं डरते थे, वो इंदिरा गांधी को मैडम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री बुलाते थे। वो इतनी बेबाकी से इंदिरा गांधी को जवाब देते थे कि हर कोई देखता रह जाता था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.