Move to Jagran APP

30 Years Of Maine Pyar Kiya: सलमान ख़ान को ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देकर ना जाने कहां गुम हो गयी एक्ट्रेस, आज भी है तलाश

30 Years Of Maine Pyar Kiya प्रेम और सुमन की तलाश शुरू हुई तो फ़िल्म सबसे पहले दीपक तिजोरी के पास गयी मगर बात नहीं बनी। दीप राज राणा ने ऑडिशन दिया पर फेल हो गये। (Photo Twitter)

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 07:30 AM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 11:56 AM (IST)
30 Years Of Maine Pyar Kiya: सलमान ख़ान को ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देकर ना जाने कहां गुम हो गयी एक्ट्रेस, आज भी है तलाश
30 Years Of Maine Pyar Kiya: सलमान ख़ान को ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देकर ना जाने कहां गुम हो गयी एक्ट्रेस, आज भी है तलाश

नई दिल्ली, जेएनएन। 29 दिसम्बर का दिन सलमान ख़ान के लिए बेहद ख़ास है, क्योंकि यही वो दिन है जब इंडस्ट्री को ऐसा सुपरस्टार मिला, जो अब मोस्ट वांटेड ख़ान बन चुका है। 29 दिसम्बर 1989 को सलमान ख़ान की पहली बड़ी कामयाबी मैंने प्यार किया रिलीज़ हुई थी। 27 दिसम्बर को 54 साल के हो चुके सलमान और उनके फैंस के लिए यह फ़िल्म आज भी ख़ास है। मैंने प्यार किया से जुड़ी वैसे तो कई कहानियां मीडिया के ज़रिए फैंस तक पहुंचती रही हैं, मगर एक कहानी आज भी अनसुनी है। मैंने प्यार किया के 30 साल पूरे होने पर इस कहानी का ज़िक्र करना ज़रूरी है। 

loksabha election banner

मैंने प्यार किया सूरज बड़जात्या की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म थी। सूरज के पिता राजकुमार बड़जात्या इस फ़िल्म से बेटे को बतौर निर्देशक लांच करने वाले थे। इस प्रेम कहानी की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद तय किया गया कि फ़िल्म में नये चेहरों को मौक़ा दिया जाए।

प्रेम और सुमन की तलाश शुरू हुई तो फ़िल्म सबसे पहले दीपक तिजोरी के पास गयी, मगर बात नहीं बनी। दीप राज राणा ने ऑडिशन दिया, पर फेल हो गये। पीयूष मिश्रा भी कतार में थे, मगर उन्होंने मना कर दिया। मोहनीश बहल ने ऑडिशन दिया, जिन्हें विलेन के रोल के लिए चुना गया। आख़रिकार विंदु दारा सिंह का नाम फाइनल हुआ और फ़िल्म की शूटिग शुरू हुई। मगर, एक दिन की शूटिंग के बाद विंदु बाहर कर दिये गये और फिर से लीड एक्टर की खोज शुरू हुई। 

इसके बाद जाने-माने एक्टर यूसुफ ख़ान के बेटे फ़राज़ ख़ान को चुना गया। शूटिंग शुरू हुई, मगर फ़राज़ को पीलिया ने जकड़ लिया। एक बार फिर लीड एक्टर की तलाश होने लगी। सूरज इसके साथ हीरोइन के लिए भी ऑडिशन कर रहे थे। सुमन के लिए एक्ट्रेस शबाना दत्त ने भी ऑडिशन दिया और इस दौरान ही शबाना ने सलमान का नाम सूरज को रिकमेंड किया।

शबाना सलमान से एक फुटवेयर के कमर्शियल की शूटिंग के दौरान मिली थीं। शबाना को तो सुमन का रोल नहीं मिला, मगर सलमान आज भी उन्हें प्रेम बनाने का क्रेडिट देते हैं। दुखद बात यह है कि सलमान को उनके ज़िंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी का रास्ता दिखाने वाली एक्ट्रेस का कुछ अता-पता नहीं है। 

सलमान और सूरज ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, मगर मिली नहीं। सलमान का मुस्तकबिल बदलने वाली यह फ़िल्म 29 दिसम्बर 1989 को रिलीज़ हुई थी। सुमन के रोल में भाग्यश्री की एंट्री हुई। उस दौर में फ़िल्मों के बजट 60-70 लाख रहते थे, जबकि राजश्री प्रोडक्शंस की फ़िल्में 40 लाख रुपये के बजट में बन जाया करती थीं। मगर, मैंने प्यार किया के निर्माण में एक करोड़ का ख़र्च आया था। (इनपुट- संजुक्ता नंदी की किताब खानटास्टिक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड्स ट्रायो)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.