नई दिल्ली, जेएनएनl Salman Khan Trolled: सलमान खान ने मुंबई में एक शादी के फंक्शन में भाग लिया हैl इस अवसर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गयाl फिल्म अभिनेता सलमान खान की अभी तक शादी नहीं हुई हैl हालांकि उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड रह चुकी कटरीना कैफ ने विकी कौशल से शादी कर अपना घर बसा लिया हैl इसके चलते अब सलमान खान को जमकर ट्रोल भी किया गयाl
सलमान खान को किया गया जमकर ट्रोल
हाल ही में सलमान खान को मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए देखा गयाl वह एक शादी के कार्यक्रम में पहुंचे थेl शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया कि वह कटरीना कैफ की शादी से नदारद थेl गौरतलब है कि सलमान खान और कटरीना कैफ जल्द फिल्म टाइगर 3 में साथ नजर आने वाले हैंl एक फैन ने लिखा है, 'भाई को कटरीना कैफ की शादी का इनवाइट नहीं थाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'सब शादी में जाएगा भाई विक-कैट का बदला लेगाl' एक अन्य ने लिखा है, 'लोगों को बोलो ,मास्क लगाएं, ओमीकॉर्न आया है बॉडीगार्ड के पीछेl'
View this post on Instagram
सलमान खान 'जुम्मे की रात है' पर डांस करते हुए नजर आए
कुछ दिनों पहले एक नेता के बेटे की शादी में भाग लेने कई क्रिकेटर, अभिनेता, फैशन डिजायनर और नेता पहुंचे थेl इसमें अनिल कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी जैसे नाम शामिल हैl इस कार्यक्रम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैl सलमान खान 'जुम्मे की रात है' पर डांस करते हुए नजर आएl सलमान खान ने भी इस अवसर पर इस गाने का हुक स्टेप कियाl सलमान खान ने ब्लू कलर का सूट पहन रखा हैl वहीं शिल्पा शेट्टी ने फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट पहन रखी हैl
View this post on Instagram
सलमान खान कटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे
सलमान खान जल्द फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ की अहम भूमिका होगीl कटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में सवाई माधोपुर से एक महल में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की है।
a