Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3: सलमान खान को 'फुकरे 3' के इस गाने में पसंद आया पुलकित सम्राट का डांस, सोशल मीडिया पर ऐसे की तारीफ

    Salman Khan On Fukrey 3 Song फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी फुकरे 3 बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सोमवार को इस फिल्म का पहला गाना वे फुकरे रिलीज किया गया है जिसका चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बीच फिल्म के इस गानो को लेकर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया जिसके जरिए वह पुलकित सम्राट की तारीफ कर रहे हैं।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 12 Sep 2023 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान ने की 'फुकरे 3' स्टार पुलकित सम्राट की तारीफ (Photo Credit-instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Salman Khan On Fukrey 3 Star Pulkit Samrat: साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' अब एक फ्रेंचाइजी बन गई है। जल्द ही इस कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट यानी 'फुकरे 3' सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा जैसे सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म का पहला गाना 'वे फुकरे' (Ve Fukrey) रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गानों को लेकर अब 'टाइगर 3' (Tiger 3) कलाकार सलमान खान की ओर रिएक्शन सामना आया है, जिसके जरिए वह पुलकित सम्राट के डांस की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।

    सलमान को पसंद आया पुलकित का डांस

    'फुकरे 3' के टाइटल सॉन्ग में पुलकित सम्राट ने जबरदस्त डांस किया है। एक्टर के डांस स्टेप्स इतने शानदार हैं, जिनके देखकर आप भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे। इस बीच बुधवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में 'फुकरे 3' के इस लेटेस्ट सॉन्ग को शेयर किया है।

    इसके साथ ही भाईजान ने लिखा है- ''पुलकित सम्राट बहुत लंबे अरसे से मैंने आपको इस तरह से डांस करते नहीं देखा है। ये वास्तव में काफी अच्छा है। फुकरे 3 के लिए तुमको मेरा ओर से ढे़र सारी शुभकामनाएं।'' इस तरह से सलमान खान ने पुलकित की फिल्म 'फुकरे 3' को अपनी बेस्ट विशेस दी हैं।

    सलमान की इस इंस्टा स्टोरी को पुलकित सम्राट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर बड़ी बात लिखी है, जिसमें एक्टर ने कहा है- ''टाइगर की दहाड़ म्यूजिक की तरह मेरे कानों में गूंज रही है, ये शांत रहने का मौका नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे में चांद की सैर पर हूं, भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।''

    जानिए कब रिलीज होगी 'फुकरे 3'

    हाल ही में 'फुकरे 3' का शानदार ट्रेलर रिलीज किया किया गया है। इस बार फुकरे के तीसरे पार्ट में आपको कॉमेडी का ट्रिपल डोज देखने को मिलेगा। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'फुकरे 3' को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

    गौर करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो 28 सितंबर 2023 को 'फुकरे 3' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें इस फिल्म में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मनोजत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- Jawan: शर्त लगा लो! फोटो में नजर आने वाली इस छोटी बच्ची को नहीं पहचान पाएंगे आप, ‘जवान’ में निभाया अहम किरदार