नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने भी एंटरटेनमेंट की दुनिया की में कदम रख दिया हैl हाल ही में सलमान खान ने कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के नए म्यूजिक वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सराहना की हैl सलमान खान ने म्यूजिक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'अरे वाह इसाबेल, गाना अच्छा है और आप अच्छे लग रहे हो, बहुत-बहुत बधाईl'
कई और कलाकारों की तरह सलमान खान इसाबेल को अपनी आगामी फिल्म 'क्वथा' में लांच करने वाले हैंl इस फिल्म में इसाबेल के अलावा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी होंगेl इसके पहले कटरीना कैफ ने अपनी बहन इसाबेल के अभिनय के बारे में कहा था कि वह अपने बहन के जीवन में बहन की भूमिका निभा रही हैl
View this post on Instagram
कटरीना ने यह भी कहा था कि इसाबेल बहुत खुश है, उत्साहित है और कड़ी मेहनत कर रही हैl कटरीना ने यह भी कहा कि वह पिछले कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैl इसके चलते कई ऐसी जगह है, जहां से वह सहायता और सुझाव ले सकती हैl कटरीना कैफ ने अपनी बहन की सराहना करते हुए कहा था कि वह एक स्वतंत्र विचार की दमदार महिला हैl
View this post on Instagram
बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने हाल ही में दीप मनी द्वारा गाए गए गाने माशाअल्लाह के साथ पंजाबी म्यूजिक वीडियो के साथ अपनी शुरुआत की। कई लोगों ने उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की हैl इसाबेल के बारे में एक साक्षात्कार में गायक दीप मनी ने कहा था कि वह काफी पेशेवर हैं। दीप ने आईएएनएस को बताया, 'मैं लोगों को सुझाव नहीं देता हूं। वह बहुत ही पेशेवर हैं और उन्होंने वीडियो में बहुत अच्छा काम किया है। उन्हें गाना पसंद आया और उन्होंने बहुत अच्छा किया हैl रीटेक हुए थे लेकिन यह अच्छा रहा। यह एक नए चेहरे के साथ काम करने का एक अच्छा अनुभव था।'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप