Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara के बाद फिर दोबारा साथ आ रहे Ahaan Panday और अनीत पड्डा? साथ में स्पॉट हुए एक्टर्स

    सैयारा (Saiyaara) की सक्सेस के बाद ऐसा लग रहा है कि अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा किसी नए प्रोजेक्ट के लिए फिर साथ आ रहे हैं। इस बीच दोनों की डेटिंग को लेकर भी खबरें आईं। हाल ही में दोनों को साथ में डिनर के लिए जाते देखा गया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    अहान और अनीत पड्डा डिनर डेट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और एक्टर्स रातों रात स्टार बन गए। इसके बाद से अक्सर इन्हें साथ में स्पॉट किया जाता है जिसके बाद इनकी डेटिंग को लेकर भी अफवाह उड़ी। अब हाल ही में इन्हें मुंबई के बाहर एक रेस्टोरेंट में देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने कैमरे के लिए किया पोज

    फैंस इस तरह की अटकलें लगा रहे हैं कि क्या ये कोई फॉर्मल मीटिंग है या फिर दोनों दोबारा से किसी नए प्रोजेक्ट या शूट के लिए साथ आ रहे हैं। अहान पांडे ने जहां सफेद टी-शर्ट, ग्रे ज़िप-अप जैकेट, लाइट-वॉश जींस के साथ काले स्नीकर्स को पेयर अप किया था। वहीं अनीत भी बेहद सिंपल और कैजुअल आउटफिट में नजर आईं। उनके चेहरे का सबसे बड़ा आकर्षण उनकी आंखे हैं। हालांकि दोनों ने अलग-अलग एक्जिट किया जिससे फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो फालतू की गॉसिप से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बात यहां तक पहुंच गई...' Saiyaara फिल्म में रिप्लेस किए जाने पर Isha Malviya ने किया रिएक्ट

    डेट कर रहे हैं अहान और अनीत पड्डा?

    अहान और अनीत को दोबारा साथ में देखकर डेटिंग की अफवाह और तेज हो गए है। इससे पहले उन्हें मुंबई में शॉपिंग करते हुए देखा गया था जहां उनके साथ अहान की मां डीन पांडे भी थीं। वीडियो में दिखाया गया है कि अहान ने अनीत को अपना हाथ दिया, लेकिन कैमरे देखते ही तुरंत हाथ वापस खींच लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया था। हालांकि कपल ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

    किस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर?

    प्रशंसक अब उत्सुकता से अनुमान लगा रहे हैं कि क्या अहान और अनीत का मुंबई में देखा जाना किसी नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा करता है। फिर चाहे वह फिल्म की शूटिंग हो, प्रमोशनल इवेंट हो या कोई अन्य काम, फैंस का उत्साह इशारा करता है कि सैयारा का जादू देश भर के दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।

    इस बीच, अनीत और अहान प्रोफेशनली भी आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बाद आईएमडीबी पर मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में दुनिया भर में शीर्ष 100 सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में दोनों 64 और 75वें स्थान पर रहे। ये दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम