Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MeToo प्रभाव : मैं यौन शोषण के आरोपियों के साथ काम नहीं करूंगा - सैफ अली खान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 11:16 AM (IST)

    उन्होंने साजिद खान से जुड़ी बातों के बारे में कहा कि उन्हें इस बारे में याद नहीं आ रहा है कि साजिद खान ने किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है l

    Hero Image
    MeToo प्रभाव : मैं यौन शोषण के आरोपियों के साथ काम नहीं करूंगा - सैफ अली खान

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने इन दिनों चल रहे मी टू अभियान का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कभी भी किसी भी यौन शोषण के आरोप में घिरे व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सैफ अली खान के मित्र और निर्देशक साजिद खान का नाम यौन शोषण के आरोप में घिरा है। तीन महिलाओं ने उन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद हाउसफुल 4 के निर्देशक से भी उनका नाम हटा दिया गया है। गौरतलब है कि सैफ अली खान ने साजिद खान के साथ फिल्म हमशक्सल में काम किया था। सैफ अली खान ने इस मौके पर फिल्म हमशक्सल की शूटिंग के दौरान जुड़ी बातों के बारे में भी बताया। उन्होंने साजिद खान से जुड़ी बातों के बारे में कहा कि उन्हें इस बारे में याद नहीं आ रहा है कि साजिद खान ने किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है क्योंकि ऐसी बातें उन्होंने नहीं सुनी थी।

    इस बारे में आगे बताते हुए सैफ अली खान में यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ होता या हो रहा होता तो वह निश्चित तौर पर ऐसा नहीं होने देते। इस मौके पर सैफ अली खान ने यह भी कहा कि वो ऐसे माहौल को पसंद नहीं करते जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता। गौरतलब है कि सैफ अली खान जल्द फिल्म बाजार में नजर आएंगे। बता दें कि साजिद खान के ख़िलाफ़ तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने हाउसफुल 4 के निर्देशन पद से हटने का फैसला किया।

    फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार के कहने पर रोक दी गई थी लेकिन अब साजिद फरहाद जोड़ी के फरहाद सामजी को निर्देशक नियुक्त कर दिया गया है। इस फिल्म में यौन शोषण के आरोप में घिरे नाना पाटेकर भी काम कर रहे थे और उन्होंने ने भी फिल्म छोड़ दी है।

    यह भी पढ़ें: Box Office: क्या आप जानते हैं कि रानी मुखर्जी की हिचकी ने चीन में इतने करोड़ कमा लिये