Move to Jagran APP

Saaho Box Office: 2019 के Top 10 Opening Weekend लिस्ट में 'साहो' की धमाकेदार एंट्री, पढ़ें पूरी लिस्ट

Saaho in Top 10 Weekend Collections List साहो को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म को तेलुगु के साथ हिंदी तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ किया गया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 02 Sep 2019 11:22 AM (IST)Updated: Mon, 02 Sep 2019 04:58 PM (IST)
Saaho Box Office: 2019 के Top 10 Opening Weekend लिस्ट में 'साहो' की धमाकेदार एंट्री, पढ़ें पूरी लिस्ट
Saaho Box Office: 2019 के Top 10 Opening Weekend लिस्ट में 'साहो' की धमाकेदार एंट्री, पढ़ें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Top 10 Opening Weekend Collections List: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म साहो के हिंदी वर्ज़न ने ओपनिंग वीकेंड में कमाल का प्रदर्शन किया है।  तमाम नेगेटिव रिव्यूज़ के बावजूद फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 80 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। फ़िल्म ने 24.40 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 25.20 करोड़ का कलेक्शन शनिवार को किया था। वहीं रविवार को फ़िल्म के ज़बर्दस्त उछाल लेने की ख़बरें आ रही हैं। बॉक्स ऑफ़िस की आरम्भिक रिपोर्ट्स की माने तो रविवार को साहो ने 30 करोड़ की शानदार कमाई की है। हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आने बाक़ी हैं। 

loksabha election banner

साहो 2019 के आठवें महीने की आख़िरी फ़िल्म थी। अगर इस साल रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों के Top 10 Opening Weekend Collection की लिस्ट बनायें तो साहो तीसरे स्थान पर आती है। पहला स्थान सलमान ख़ान की भारत के ही नाम है, जिसने 150.10 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था। हालांकि 5 जून को ईद पर रिलीज़ हुई भारत को 5 दिन का लम्बा वीकेंड मिला था, लेकिन अगर प्रतिदिन की कमाई का औसत निकालें, तब भी भारत ही पहले स्थान पर आती है। टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट में अक्षय कुमार की 2 फ़िल्में टॉप 5 में शामिल हो गयी हैं।

अक्षय कुमार की मिशन मंगल दूसरे स्थान पर है, जिसने 97.56 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जमा किये थे। 15 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म को 4 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला था। वहीं, केसरी चौथे स्थान पर है, जिसने 3 दिन के ओपनिंग वीकेंड में 78.07 करोड़ कमाये थे। Top 10 Opening Weekend Collections की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रणवीर सिंह की गली बॉय है, जिसने 72.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई गली बॉय को भी 4 दिन लम्बा ओपनिंग वीकेंड मिला था। 

टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

  1. भारत- 150.10 करोड़- 5 दिन 
  2. मिशन मंगल- 97.56 करोड़- 4 दिन
  3. साहो- 80 करोड़- 3 दिन
  4. केसरी- 78.07 करोड़- 3 दिन
  5. गली बॉय- 72.45 करोड़- 4 दिन
  6. कबीर सिंह- 70.83 करोड़- 3 दिन
  7. कलंक- 66.03 करोड़- 5 दिन 
  8. टोटल धमाल- 62.40 करोड़- 3 दिन
  9. सुपर 30- 50.76 करोड़- 3 दिन
  10. बाटला हाउस- 47.99 करोड़- 4 दिन

साहो को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ किया गया। फ़िल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी ने अहम किरदार अदा किये हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.