Move to Jagran APP

Ronit Roy As Aamir Khan Bodyguard: आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में रोनित रॉय ने किया था काम, आज भी याद है ये सीख

Ronit Roy As Aamir Khan Bodyguard रोनित रॉय ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और कई टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 06:52 PM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 08:19 AM (IST)
Ronit Roy As Aamir Khan Bodyguard: आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में रोनित रॉय ने किया था काम, आज भी याद है ये सीख
Ronit Roy As Aamir Khan Bodyguard: आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में रोनित रॉय ने किया था काम, आज भी याद है ये सीख

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रोनित रॉय ने आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया थाl इस दौरान आमिर खान से जो सीखा, वह भी उन्हें आज भी याद हैl रोनित ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि एक बार उनके मैनेजर ने कहा था कि जूनियर कलाकारों को कास्ट करना, उन्हें लेने से ज्यादा बेहतर होगाl जब इस बात का पता उन्हें चला तो वे बहुत दुखी भी हुए थे।

loksabha election banner

रोनित रॉय ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है, और कई वर्षों में कई टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया है। टेलीविजन पर मिस्टर बजाज और मिहिर विरानी के रूप में उनकी भूमिकाएं क्रमशः कसौटी ज़िन्दगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी, में अविस्मरणीय बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'होस्टेज 2' में भी अभिनय किया और इसे दर्शकों से बहुत प्रशंसा और सकारात्मक समीक्षा मिली है। हालांकि रोनित की यात्रा आसान नहीं रही है, और उन्होंने संघर्षों का सामना किया है।

 

View this post on Instagram

From Hyma to Subramanium, iss show mein, saare hi bewafa hain.​ ​Now you’re set for Hostages Season 2. #HostagesSeason2 #SetForHostages2 @DisneyPlusHotstarVIP

A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on

हाल ही में एक साक्षात्कार में रोनित रॉय ने कहा कि उन्हें एक बार कहा गया था कि जूनियर कलाकारों को कास्टिंग करना, उन्हें लेने से बेहतर होगा। उन्होंने आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में भी काम करने के समय को याद किया और उनसे जो भी सीखा उसे एक बार फिर याद किया। रोनित रॉय ने कहा, "मेरे प्रबंधक को एक बार कहा गया था कि हमें रोनित रॉय को क्यों लेना चाहिए?" जूनियर कलाकार उनसे बेहतर हैं। मैं तब समझा नहीं था। आज मैं समझता हूं कि इसका क्या मतलब था और यह बहुत दुखद था लेकिन उस आदमी ने मुझ पर एक एहसान किया। उन्होंने मुझे नींद से जगाया और मुझे खुद पर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। दो साल पहले उसी आदमी ने मुझे एक फिल्म की पेशकश की और मैंने इसे मना कर दिया क्योंकि यह एक बुरी फिल्म थी।'

 

View this post on Instagram

Khel ab palatne wala hai. Aa raha hai Hosta-G #HostagesSeason2 streaming from September 9 #Season2 @DisneyPlusHotstarVIP

A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on

रोनित ने दो साल तक आमिर खान के अंगरक्षक के रूप में काम किया, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था। रोनित कहते है, 'मैं आमिर के साथ समय बिताने के लिए भाग्यशाली था और सीखा कि परिश्रम और काम के लिए क्या करना चाहिए। कई मायनों में, आमिर ने मुझे एक्टिंग सिखाई। उन्होंने मेरे लिए खिड़कियों को खोला और फिर मैंने बड़ी कारों और अपार्टमेंटों की देखभाल करना बंद कर दिया। मैं तब अपने शिल्प को निखारना चाहता था।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.