Move to Jagran APP

'रोडीज' फेम रघु राम बने पिता, बच्चे का नाम रखा रिदम, खास तकनीक का प्रयोग की गई थी डिलीवरी

रघु और नताली 2011 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2018 में दोनों साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 11:29 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 12:06 PM (IST)
'रोडीज' फेम रघु राम बने पिता, बच्चे का नाम रखा रिदम, खास तकनीक का प्रयोग की गई थी डिलीवरी
'रोडीज' फेम रघु राम बने पिता, बच्चे का नाम रखा रिदम, खास तकनीक का प्रयोग की गई थी डिलीवरी

नई दिल्ली, जेएनएन। 'रोडीज' फेम रघु राम के घर एक नन्हा मेहमान आया है। रघु और उनकी पत्नी नताली डी लुसियो माता-पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम रिदम रखा है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। रघु और नताली ने साल 2018 में शादी की थी। बता दें कि बीते साल अगस्त में रघु और नताशा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। नताशा ने सोमवार को एक बेबी बॉय को जन्मदिया है। 

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Such a lovely, fun #BabyShower it was! It felt amazing to be surrounded by so much love and warm wishes! Thank you guys! ❤️🤗

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक नताशा ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है। जब रघु से पूछा गया वह पिता बन गए हैं तो उन्होंने कहा, 'राहत मिली। वास्तव में कई भावनाएं हैं। हम इसके लिए महीनों से तैयारी कर रहे थे। हमने प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म, उसकी देखभाल सभी के बारे में सीखा लेकिन इनमें से कुछ भी आपको माता-पिता बनने के लिए तैयार नहीं करता है।' 

 

View this post on Instagram

When you see it... ❤️ #Waiting #Love #Family #FamilyPhotograph @nataliediluccio

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

रघु ने आगे बताया मां और बेटा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं। बता दें ​​कि नताली के प्रेग्नेंट होने के बाद उनक बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। नताली ने भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शूट कराया था।​ डिलीवरी के कुछ दिन पहले ही नताली का बेबी शॉवर पार्टी रखा गया था। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। 

 

View this post on Instagram

The Daddy and Mommy-to-be 🤗🥳🎉 #BabyShower #NatRag

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

नताली की डिलीवरी की बात करें तो रघु ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ के साथ हाइपोबर्थिंग तकनीक का प्रयोग किया है। ये एक शांत, सुंदर और प्राकृतिक तरीका। दोनों ने बच्चे का नाम भी रख लिया है। उन्होंने अपने बच्चे का नाम रिदम रखा है। आपको बता दें कि रघु और नताली 2011 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2018 में दोनों साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.