Move to Jagran APP

RK/RKAY Teaser Out: रणवीर शौरी और मल्लिका शेरावत ने की ऐसी फिल्म, जिसका हीरो ही सेट से हो गया गायब

RK/RKAY Teaser Out फिल्म का निर्देशन रजत कपूर ने किया है। फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रजत की इस फिल्म का कॉन्सेप्ट ऐसा है कि सुनकर हैरान रह जाएंगे। रणवीर और मल्लिका की इस फिल्म का कालखंड पचास का दशक है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 04:16 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 04:16 PM (IST)
RK/RKAY Teaser Out: रणवीर शौरी और मल्लिका शेरावत ने की ऐसी फिल्म, जिसका हीरो ही सेट से हो गया गायब
RK RKAY Teaser Out Ranveer Shorey and Mallika Sherawat. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता और फिल्ममेकर रजत कपूर की फिल्मों के कॉन्सेप्ट काफी अलग होते हैं। इस बार रजत ऐसा प्लॉट लेकर आये हैं, जो सुनने में काफी जोरदार लग रहा है। फिल्म का नाम है आरके/आरके RK/RKAY... और इस टाइटल की तरह ही इसकी कहानी भी अनोखी है। इस फिल्म में रजत के साथ रणवीर शौरी और मल्लिका शेरावत लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी पचास के दौर में दिखायी गयी है।

loksabha election banner

मंगलवार को फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसकी शुरुआत रणवीर और मल्लिका के दृश्य से होती है। रणवीर दिग्गज कलाकार राज कुमार के बैरीटोन में बोलते हैं- महबूब कहां है... मल्लिका पास में बेड पर बैठी हैं... और फिर दृश्य बदलता है, रजत को कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया जाता है, जो कहते हैं- अभी किसी को बोलना नहीं... जब तक मिल नहीं जाता... कैसे हो गया? फिल्म कैसे रिलीज होगी?

टीजर से फिल्म का विषय काफी मजेदार लग रहा है, इस वजह से यह उत्सुकता जगती है कि रजत ने इसे एक फिल्म के रूप में कैसे अंजाम दिया होगा। कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी और इनके किरदार किस तरह बर्ताव करेंगे?

आरके/आरके, सिनेमाई दुनिया के कैमरे के पीछे के ड्रामा को कॉमेडी के अंदाज में दिखाती है। इसकी कहानी फिल्म के हीरो को खोजने के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रणवीर और मल्लिका ने टीजर सोशल मीडिया में शेयर किया है। मलिक्का ने इसके साथ लिखा कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, मगर ऐसा पहली बार हुआ है कि हीरो ही गायब हो गया हो। रजत की यह फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का सफर करके अब भारत में रिलीज हो रही है। जिन इंटरनेशनल फिल्म समारोहों में फिल्म गयी, उनमें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फ्लोरेंस में रिवर टू रिवर फेस्टिवल, बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल और पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं।

फिल्म का निर्माण प्रियांशी फिल्म्स (प्रियम श्रीवास्तव और हर्षिता करकरे) ने किया है। रणवीर और मल्लिका  के अलावा कुब्रा सैत, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूड़ राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.