Move to Jagran APP

जानें क्यों स्वर्गीय ऋषि कपूर नहीं चाहते थे कि रणबीर 'वेक अप सिड, ’रॉकेट सिंह ’या 'बर्फी’ जैसी फिल्मों में करे काम

Rishi Kapoor on son Ranbir Kapoor acting career रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर से बात करते समय नीचे देखते रहते थे।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 01 May 2020 06:30 PM (IST)Updated: Fri, 01 May 2020 06:31 PM (IST)
जानें क्यों स्वर्गीय ऋषि कपूर नहीं चाहते थे कि रणबीर 'वेक अप सिड, ’रॉकेट सिंह ’या 'बर्फी’ जैसी फिल्मों में करे काम
जानें क्यों स्वर्गीय ऋषि कपूर नहीं चाहते थे कि रणबीर 'वेक अप सिड, ’रॉकेट सिंह ’या 'बर्फी’ जैसी फिल्मों में करे काम

नई दिल्ली, जेएनएनl ऋषि कपूर का बेटे रणबीर कपूर के साथ एक बहुत ही जटिल बंधन था। रणबीर ने कहा है कि उनके पिता ऋषि एक सख्त पिता थे और वे दोस्ताना व्यवहार नहीं करते थे। रणबीर अपने पिता के मुकाबले अपनी मां के ज्यादा करीब हैं।

loksabha election banner

सिमी गरेवाल के साथ चैट शो पर ऋषि कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में दिवंगत अभिनेता ने अपने बेटे रणबीर और उनकी फिल्मों के बारे में बात की थीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि उनका बेटा रणबीर बहुत अच्छा अभिनेता है। हालांकि कई बार ऐसा हुआ है जब वह रणबीर की फिल्मों की पसंद से सहमत नहीं हैं और उन्होंने अक्सर उन्हें करेक्ट किया है।

View this post on Instagram

Family Christmas celebration 🎄🎅🏼🌸💕

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

अधिक विस्तार से बात करते हुए ऋषि ने कहा था कि रणबीर अपने करियर पर ध्यान नहीं दे रहा हैंl वह उनके पिता हैं और उनके मैनेजर नहीं हैं। लेकिन अगर वह इसे देख रहे है, तो मैं रणबीर को कभी भी 'वेक अप सिड, ’रॉकेट सिंह ’या 'बर्फी’ जैसी फ़िल्में करने की अनुमति नहीं देताl'  उसी चैट शो में नीतू कपूर ने अपने बच्चों- रणबीर और रिद्धिमा के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा है कि वे दोनों ऋषि के विपरीत बहुत विनम्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रणबीर अपने पिता से बात करते समय नीचे देखते रहते हैं। उनके अनुसार वह बहुत सरल हैं।

View this post on Instagram

Wish we had the powers to Knock all Sickness Stress Sufferings Viruses out of this planet 🌍😷🙏🤲🏻

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

लगभग दो लंबे वर्षों तक ल्यूकेमिया से जूझने के बाद ऋषि कपूर का कल निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर के जाने से पूरा बॉलीवुड दुखी है और सदमे हैंl उन्हें कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी हैंl ऋषि कपूर ने कई फिल्मों में काम किया थाl वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म बेशरम में भी नजर आए थेl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा नीतू कपूर की भी अहम भूमिका थींl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.