Move to Jagran APP

Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर और इरफ़ान ख़ान के निधन से ग़मगीन धर्मेंद्र बोले- सदमे पर सदमा

Rishi Kapoor Death धर्मेंद्र कपूर परिवार के काफ़ी क़रीब रहे हैं। राज कपूर की फ़िल्म मेरा नाम जोकर में धर्मेंद्र ने कैमियो भी किया था। इस फ़िल्म में ऋषि कपूर बाल कलाकार थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 30 Apr 2020 06:21 PM (IST)Updated: Fri, 01 May 2020 07:50 AM (IST)
Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर और इरफ़ान ख़ान के निधन से ग़मगीन धर्मेंद्र बोले- सदमे पर सदमा
Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर और इरफ़ान ख़ान के निधन से ग़मगीन धर्मेंद्र बोले- सदमे पर सदमा

नई दिल्ली, जेएनएन। इरफ़ान ख़ान के बाद ऋषि कपूर का चले जाना ना जाने कितनों को ग़मज़दा कर गया है। दोनों कलाकारों के फैंस इनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध और सदमे में है। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने दोनों कलाकारों के निधन पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है। 

loksabha election banner

धर्मेंद्र ने ट्वीट करके लिखा- सदमे के बाद सदमा। ऋषि भी चला गया। उन्होंने कैंसर के ख़िलाफ़ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। वो मेरे लिए बेटे की तरह थे। बहुत दुखी हूं और टूटा हुआ हूं। उनके परिवार के लिए दुआएं। ऋषि कपूर ने धर्मेंद्र के साथ कई फ़िल्मों में काम किया था। इनमें सितमगर, कातिलों के कातिल, शेरदिल, टेल मी ओ खुदा, हथियार जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

कपूर परिवार से नज़दीकियां

बता दें कि धर्मेंद्र कपूर परिवार के काफ़ी क़रीब थे। राज कपूर की फ़िल्म मेरा नाम जोकर में धर्मेंद्र ने कैमियो भी किया था। इस फ़िल्म में ऋषि कपूर बाल कलाकार के रूप में नज़र आये थे। इसे याद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- मैं राज साहब के स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। अचानक मुलाक़ात हो गयी। मैं बेसाख्ता पूछ बैठा- राज जी मुझे मेरा नाम जोकर में रोल मिल सकती है। राज जी ने मुझे सीने से लगा लिया। और ये प्यारा सा रोल मुझे मिल गया। धर्मेंद्र ने इस फ़िल्म में ट्रेपैज़ी आर्टिस्ट के किरदार में कैमियो किया था। 

 

View this post on Instagram

मैं राज साहब के स्टूडीओ में शूटिंग कर रहा था । अचानक मुलाक़ात हो गई— मैं—बेसाख़्ता पूछ बैठा—- “राज जी—मुझे —मेरा नाम जोकर में रोल मिल सकता है ” राज जी ने मुझे सीने से लगा लिया । और —— ये प्यारा सा रोल— मुझे मिल गया —- LOVE BEGETS LOVE—

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

इससे पहले उन्होंने पृथ्वीराज कपूर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। वो उन्होंने प्यार से पापा जी कहते थे।

 

View this post on Instagram

Papa ji you are always there in our hearts- we all miss you!!

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

इरफ़ान, जुझे जन्नत नसीब हो

इससे पहले धर्मेंद्र ने इरफ़ान ख़ान को याद करते हुए लिखा था- इरफ़ान से कभी-कभार होने वाली मुलाक़ातें मोहब्बत भरी रहती थीं। जब से उनकी बीमारी के बारे में सुना था, मैं उनके लिए दुआएं करते रहता था। उनके असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। परिवार के लिए मेरी दिली संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में ईश्वर परिवार को शक्ति दे। 

इरफ़ान जुझे जन्नत नसीब हो। इरफ़ान का निधन बुधवार को कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में हो गया था। धर्मेंद्र और इरफ़ान ख़ान ने अनुराग बसु की फ़िल्म अ लाइफ़ इन अ मेट्रो में काम किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.