Move to Jagran APP

रवीना टंडन ने साझा किया बेटी राशा का यह वीडियो, देख कर खुश हो जाएंगे आप

हाल ही में पटना के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन को रवीना टंडन के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था जिसके बाद ये केस दर्ज किया गया ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Fri, 04 Jan 2019 03:06 PM (IST)Updated: Fri, 04 Jan 2019 03:06 PM (IST)
रवीना टंडन ने साझा किया बेटी राशा का यह वीडियो, देख कर खुश हो जाएंगे आप
रवीना टंडन ने साझा किया बेटी राशा का यह वीडियो, देख कर खुश हो जाएंगे आप

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी राशा टंडन का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह बॉक्सिंग ग्लब्स पहनकर मुक्केबाजी करती नज़र आ रही हैंl

prime article banner

इस वीडियो में उनके साथ उनके ट्रेनर भी है, जिन पर वह दनादन घूसे बरसा रही है l ऐसा होने के बाद उनका ट्रेनर वहां से पीछे हट जाता हैl इस वीडियो को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर रवीना टंडन ने लिखा है,’कोई भी नहीं, कोई भी नहीं, मेरी बेटी से उलझ सकता हैl मेरी छोटी मैरीकॉम हैl’ गौरतलब है कि रवीना टंडन ने हाल ही में उनका नया साल जिम में जमकर पसीना बहाकर मनायाl जिसके फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कीl रवीना टंडन की बेटी राशा को इस प्रकार बॉक्सिंग करके देख बहुत ही गर्व महसूस कर रही होंगीl

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No One just No One messes with Mah Baybee♥️😂 . My lil #marykom ♥️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

गौरतलब है कि इस वीडियो से इन दोनों मां बेटियों ने उनके प्रशंसकों को नए वर्ष के अवसर पर एक नया फिटनेस गोल दिया है। साल 2017 में 'मातृ' और 'शब' जैसी फ़िल्मों में नज़र आने वाली रवीना नब्बे के दशक में टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं। ''पत्थर के फूल' के बाद 'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'इम्तिहान', 'अंदाज़ अपना-अपना' जैसी फ़िल्मों से रवीना ने सबका दिल जीत लिया था। 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जिद्दी', 'सत्ता', 'अक्स' जैसी फ़िल्मों के लिए भी उन्हें याद किया जाता है।रवीना टंडन की पहचान भले ही एक ग्लैमरस और हॉट अभिनेत्री की रही है, लेकिन वो एक नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने कल्पना लाजिमी की फ़िल्म 'दमन' के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड जीता है l

हाल ही में पटना के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन को रवीना टंडन के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था जिसके बाद ये केस दर्ज किया गया । वकील सुधीर कुमार ओझा की शिकायत के बाद रवीना टंडन के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है।बता दें कि अभिनेत्री रवीना टंडन मुजफ्फरपुर में एक होटल के उद्घाटन करने के लिए आई थीं। इस मामले में होटल के मालिक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। सुधीर कुमार ने शिकायत की थी कि रवीना टंडन की वजह से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा जिसमें वो भी बहुत देर तक फंसे रहे। सुधीर ने कोर्ट से निवेदन किया था कि उनकी शिकायत पर गौर किया जाए और मामला दर्ज कर लिया जाए।जिसके बाद शहर के मोहम्मदपुर थाने में कांड संख्या 475/18 के तहत मामला दर्ज हुआ ।

यह भी पढ़ें: सुदीप और यश सहित कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पांच दिग्गजों पर आयकर का छापा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.