Ranveer Singh हुए इमोशनल, बोले- जो कुछ भी हुआ उसकी उम्मीद नहीं की थी, अनीशा पादुकोण ने उड़ाया मजाक
Ranveer Singh Emotional after receiving award फिल्मफेयर अवार्ड नाइट में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने पर अभिनेता रणवीर सिंह इमोशनल हो गए। उन्होंने वीडियो शेयर किया है जिसमें विनिंग स्पीच देते वक्त वह इमोशनल होते दिख रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बेहतरीन अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला था। यह खिताब मिलते ही हमेशा मस्ती में रहने वाले रणवीर एक पल में इमोशनल हो गए। उन्होंने उस नाइट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनके साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी मौजूद हैं। रणवीर, करण जौहर से अवार्ड लेते हुए इमोशनल हो गए हैं। इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया है। लेकिन, सबसे मजेदार रिएक्शन आया है दीपिका की बहन अनीशा का।
रणवीर हुए इमोशनल
रणवीर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें करण जौहर से अवॉर्ड लेने के बाद वह इमोशनल हो गए। उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिला है। विनिंग स्पीच देते हुए रणवीर के आंसू निकल आते हैं। वह कहते हैं, 'मेरी जिंदगी में जो भी कुछ हो रहा है उसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी। मुझे यकीन नहीं होता कि ये मैं कर रहा हूं और आप सबके सामने खड़ा हूं। विश्वास करना मुश्किल है कि मैं एक्टर बन गया हूं। यह एक चमत्कार है।'
रणवीर ने आगे कहा, 'सबसे बड़ा धन्यवाद अपनी ऑडियंस को देना चाहता हूं। शुक्रिया मेरी जर्नी का हिस्सा बनने के लिए। मैं आज जो कुछ भी हूं वह अपने माता-पिता की वजह से और दीदी की वजह से हूं। वो मेरे भगवान हैं और मैं जो कुछ भी करता हूं अपने भगवान के लिए करता हूं।' रणवीर ने कहा कि मेरे घर में लक्ष्मी है और यही मेरा सीक्रेट है।
अनीशा पादुकोण ने उड़ाया मजाक
इस वीडियो पर जहां बाकी सेलिब्रिटी रणवीर सिंह की तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें बेस्ट बता रहा है, तो कोई प्यार से बाबा कहकर बुला रहा है। वहीं, दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा ने उनका मजाक उड़ाया है।अनीशा ने मजाक-मजाक में रणवीर के इमोशनल होने पर पूछा कि वहां प्याज कौन काट रहा है? अनीशा के इस मैसेज पर फैंस भी रणवीर की चुटकी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत किसे बता रहीं विलेन? बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ यह वीडियो हो रहा वायरल