Move to Jagran APP

Oscars 2020 Shortlists: ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय'

Gully Boy Out From Oscar Awards रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय 92वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 10:52 AM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 03:24 PM (IST)
Oscars 2020 Shortlists: ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय'
Oscars 2020 Shortlists: ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय'

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली ब्वॉय' 92वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है। ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली ब्वॉय' टॉप 10 मूवीज में भी अपनी जगह नहीं बना पाई और इस रेस से बाहर हो गई। 'गली ब्वॉय' को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था।

loksabha election banner

द एकेडमी  ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन फिल्मों कि लिस्ट शेयर की है जिन्हें शॉर्ट लिस्ट किया गया। अफसोस इस लिस्ट में भारत की तरफ से भेजी गई 'गली ब्वॉय' का नाम शामिल नहीं है।

जिन 10 फिल्मों ने इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है वो हैं :

The Painted Bird”

“Truth and Justice”

“Les Misérables”

“Those Who Remained”

“Honeyland”

“Corpus Christi”

“Beanpole”

“Atlantics”

“Parasite”

“Pain and Glory”

 

View this post on Instagram

#Azadi out now! @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @dubsharma @vivianakadivine @itsvijayvarma @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

आपको बता दें कि 'गली ब्वॉय' इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकला लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की जिंदगी पर आधारित थी जो गरीब परिवार से ताल्लुक़ रखता है पर उसके सपने बड़े होते हैं। गरीबी से निकलर और अपनी मेहनत के दम पर वो रैपर बनता है, और अपने रैप से सबके दीवाना बना  देता है। फिल्म  में आलिया ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था जब्कि सिद्धांत उनके दोस्त बने थे।

 

View this post on Instagram

Friendship-Day 💛 #Bantai#Bacchi#Bamai

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

फिल्म में ना सिर्फ तीनों की एक्टिंग की तारीफ हुई थी बल्कि कमाई के मामले में भी 'गली ब्वॉय' ने पर्दे पर खुद को साबित किया था। फरहान अख्तर के बैनर तले और जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

 

View this post on Instagram

Freedom! #azadi #gullyboy #givemefreedom #azadi @dubsharma @vivianakadivine @ranveersingh @aliaabhatt @ritesh_sid @faroutakhtar @ankurtewari @siddhantchaturvedi @itsvijayvarma @kalkikanmani @excelmovies @tigerbabyindia @zeemusiccompany Link In Bio

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.