Move to Jagran APP

Rani Mukerji ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के पहले शेड्यूल को किया रैपअप

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मखर्जी ने अपनी आगामी फीचर फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने एम्मे एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को एक ग्रुप फोटो शेयर कर दी।

By Nitin YadavEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 10:26 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 10:26 AM (IST)
Rani Mukerji ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के पहले शेड्यूल को किया रैपअप
Rani Mukarji wrap-up Estonia schedule of the film 'Mrs Chatterjee vs Norway'.

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मखर्जी ने अपनी आगामी फीचर फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने एम्मे एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को एक ग्रुप फोटो शेयर कर दी।

loksabha election banner

इस फोटो में रानी मुखर्जी अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ दिख रही हैं और केक काटने के बाद विक्ट्री का साइन दिखाते हुए खुशी जाहिर कर रही हैं। फोटो में फिल्म की टीम के सभी मेंबर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

It's a wrap in Estonia for #MrsChatterjeeVsNorway! Mapping this dynamic journey, and a big thank you to each and every one. ✨🎥#RaniMukerji @ChibberAshima @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani #EmmayEntertainment @ZeeStudios_ @kaunsameer #RahulHanda @CubaFilms pic.twitter.com/CJwaYRDyy1 — Emmay Entertainment (@

तस्वीर को एम्मे एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट कर कैप्शन लिखा, ‘ये मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए एस्टोनिया शेड्यूल का रैपअप है। इस शानदार सफर की यात्रा का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बहुत बहुत धन्यवाद।’

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्माता ने कहा कि मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म के पूरे अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को बायो बबल में शूट किया गया है, जिसमें कोविड-19 के प्रकोप के चलते सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है और भारत में इस मूवी का अंतिम शेड्यूल जल्द-से-जल्द शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित इस फिल्म को आशिमा छिब्बर के द्वारा किया जा रहा है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी 3 साल के लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ में देखा गया था। इससे पहले उन्हें साल 2005 में आई यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘बंटी और बबली’ में दिखाई दी थीं। आपको बता दें कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत अपने पिता की बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थीं। कई फिल्मों में अहम किरदार प्ले किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.