Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor Birthday: टीचर के प्यार में पागल थे रणबीर, चोरी-छिपे करते थे ऐसी हरकत, बीवी को भी आएगा गुस्सा!

    Ranbir Kapoor फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई खूबसूरत अभिनेत्रियों को डेट किया है। हालांकि शायद ही आपको पता हो कि उनका पहला प्यार कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि स्कूल टीचर थीं। रणबीर अपनी स्कूल टीचर के प्यार में दीवाने हो गए थे। खुद अभिनेता ने इसको लेकर खुलासा किया था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 28 Sep 2024 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर को स्कूल टीचर से हुआ था इश्क। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ये जवानी है दीवानी' के कबीर से लेकर 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के प्रेम और 'ए दिल है मुश्किल' के अयान तक, रणबीर कपूर (Ranbir Kaporor) ने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही रोमांटिक हीरो बनकर धमाल नहीं मचाया, बल्कि वह असली जिंदगी में भी किसी रोमियो से कम नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर ने बी-टाउन की कई हसीनाओं को डेट किया है, लेकिन क्या आपको उनके पहले प्यार के बारे में पता है? एक्टर का पहला प्यार कोई अभिनेत्री या मॉडल या स्कूल मेट नहीं थी। उन्हें तो अपनी स्कूल टीचर से इश्क हो गया था।

    स्कूल टीचर पर था क्रश

    साल 2009 में खुद रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली क्रश के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी स्कूल टीचर को दिल दे बैठे थे, जो उन्हें इंग्लिश पढ़ाया करती थीं। उस वक्त रणबीर सेकंड ग्रेड में थे। रणबीर ने कहा था-

    मुझे जिंदगी में कई लोगों से प्यार हुआ है और मेरा पहला प्यार मेरी दूसरी क्लास की स्कूल टीचर थीं। शायद इसलिए क्योंकि मेरी मां के बाद वह मेरी जिंदगी में पहली महिला थीं, जिन्होंने मुझे लाड़-प्यार दिया और मेरी मां की तरह ही प्यार किया। मैं मन ही मन उनसे प्यार करता था।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने पति Ranbir Kapoor के पीछे छोड़ा था जासूस? कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

    स्कूल में ऐसी हरकत करते थे रणबीर

    रणबीर कपूर को अपनी टीचर से सिर्फ इश्क ही नहीं था, वो उन्हें स्कूल में घूरा भी करते थे। अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह अपनी टीचर के पैर को घूरते थे। उन्होंने बताया था कि उनकी स्कूल में सारी टीचर्स साड़ी में आती थीं और प्रोफेसर्स पैंट-सूट में आती थीं, लेकिन उनकी स्कूल टीचर मिसेज जॉन स्कर्ट पहनती थीं। वह सीट के नीचे से उनके पैर देखा करते थे। 

    Ranbir Kapoor

    रणबीर कपूर के अफेयर

    आज भले ही रणबीर कपूर एक परफेक्ट हसबैंड हैं, लेकिन अफेयर के मामले में उनका कोई जवाब नहीं रहा। उन्होंने 11 लड़कियों को डेट किया है। अवंतिका मलिक, नंदिता महतानी, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, नरगिस फाखरी, एंजेला जॉन्सन और श्रुति हासन जैसी अदाकाराओं के साथ अभिनेता का नाम जुड़ा है। हालांकि, 2017 में आलिया भट्ट से इश्क होने के बाद वह एक फैमिली मैन बन गए हैं और आज वह एक प्यारी सी बेटी के पिता हैं।

    यह भी पढ़ें- दादी को देख Raha Kapoor की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, एयरपोर्ट पर ही करने लगीं चिट-चैट, प्यारी आवाज ने जीता दिल