Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर, आलिया और प्यार का 'ब्रह्मास्त्र', देखिए सबसे ताज़ा तस्वीर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:29 AM (IST)

    इस नए ‘प्रेम रोग’ की शुरुआत सोनम कपूर की शादी की रिसेप्शन पार्टी से हुई थी जब रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट की एंट्री हुई l

    Hero Image
    रणबीर, आलिया और प्यार का 'ब्रह्मास्त्र', देखिए सबसे ताज़ा तस्वीर

    मुंबई। कुछ लोगों को इश्क़ की बात बताने में संकोच होता है, कुछ बखूबी छिपा लेते हैं और कुछ की जुबां पर दिल की बात आते देर नहीं लगती। रणबीर कपूर को फिर प्यार हो गया है। तीसरी बार। फ़िलहाल कह रहे हैं- नया नया है, ज़रा पकने तो दो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार की कहानी जानने से पहले जो तस्वीर आप देख रहे हैं उसके बारे में जान लीजिए l ये है फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर हो रहा डिस्कशन l अयान मुखर्जी अपने तीनों कलाकारों अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ मिल कर स्क्रिप्ट पर बात कर रहे हैं l 

    और अब कहानी ....

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच ‘कुछ कुछ होता है’ वाली कहानी कुछ समय से सुनाई दे रही थी। दोनों ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं तो जाहिर है नजदीकी तो होगी लेकिन इतनी ज़्यादा कि अब रणबीर को भी इसे मानना ही पड़ा है। दरअसल एक फैशन मैग्जीन के इंटरव्यू के दौरान रणबीर से एक सवाल पूछा गया था कि क्या आप आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं ? जवाब मिला –

    यह अभी एकदम नया नया है इसलिए मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। इसे (इस रिश्ते को) अभी कुछ और समय चाहिए। कुछ स्पेस चाहिए। एक कलाकार के तौर पर या एक व्यक्ति के तौर पर आलिया – (वो क्या शब्द का इस्तेमाल करते हैं आजकल).... जब मैं उसके काम को देखता हूं, जब मैं उसके अभिनय को देखता हूं, या उसके अपने निजी जीवन में भी, वो कुछ ऐसा कर जाती है जिसे मैं अपनी महत्वकांक्षा के रूप में देखता हूं ।

    इस नए ‘प्रेम रोग’ की शुरुआत सोनम कपूर की शादी की रिसेप्शन पार्टी से हुई थी जब रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट की एंट्री हुई l ये आम सितारे जैसे एक साथ आते हैं वैसा कुछ नहीं था l बाद में पता चला कि रणबीर के प्रति आलिया का क्रश कोई नया नहीं है। कुछ साल पहले तो उन्होंने रणबीर से अपनी शादी की इच्छा भी ज़ाहिर कर दी थी।

    ये बात साल 2013 की है जब करण जौहर का शो कॉफ़ी विथ करण 4 अपने हर सीज़न की तरह तहलका मचा रहा था। एक ऐसे ही एपिसोड में आलिया आईं l आलिया ने तब कहा था कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं l आलिया ने कहा – “ मुझे याद है रणबीर से वो पहली मुलाकात। जब आपने (करण) फिल्म रॉकस्टार की रिलीज़ के बाद रणबीर से मुझे मिलाते हुए कहा था। ये है रणबीर। बात करो। बताओ की तुम उसको कितना प्यार करती हो। और उस समय मैंने रणबीर के साथ कई सारी बकवास की बातें की। बिना रुके बातें करती ही रही। और रणबीर था कि कहता रहा –बहुत अच्छा, आलिया। उसके बाद भी मैंने कई बार रणबीर से मुलाकात (हैंग आउट) की। मुझे अभी भी लगता है कि वो बहुत ही प्यारा है। मैं अभी भी उससे शादी करना चाहती हूं”।

    मज़े की बात है कि उस वक्त रणबीर और दीपिका पादुकोण के बीच सब खत्म हो चुका था और रणबीर के साथ कटरीना कैफ की ‘गहरी दोस्ती’ की ख़बरें आ रही थीं लेकिन भट्ट साहब की मासूम आलिया, इन सब से बेफिक्र थी । इसी दौरान शो में जब करण ने ये भी पूछ डाला कि अगर कटरीना को तुम्हारे इस प्लान के बारे में पता चला तो, आलिया ने कहा – सब तो मेरा प्लान जानते ही हैं न । अब तो ऑन रिकार्ड कह दिया है । मैं तो उसे स्वीकारने को तैयार हूं।

    अब जब ये बात रणबीर कपूर तक पहुंची तो उन्होंने इसका जवाब दे दिया है l रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि फिलहाल तो मुझे उन पर क्रश हो गया है l उस दौरान आलिया भट्ट और नीतू सिंह की बॉन्डिंग की भी चर्चा हो रही थी l बताया जाता है कि रणबीर की माँ नीतू सिंह (नीतू कपूर) आलिया की बहुत बड़ी फैन हैंl

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में काला बैन, रजनीकांत का ये बयान बना विरोध की वजह