Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaale Naina Teaser out: वाणी कपूर की स्टेज परफॉर्मेंस देख 'लट्टू' हुए शुद्ध सिंह, सॉन्ग 'काले नैना' का टीजर हुआ रिलीज

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 03:42 PM (IST)

    Kaale Naina Teaser out रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म के एक और गाने काले नैना का टीजर शेयर किया है जिसमें रणबीर और वाणी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor and Vaani Kapoor film Shamshera song Kaale Naina teaser release.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Kaale Naina Teaser out: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर लंबे वक्त बाद फिल्म शमशेरा से फिल्मी दुनिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शमशेरा इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अब मेकर्स ने सोमवार को फिल्म के नए गाने काले नैना का टीजर साझा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टीजर में वीडियो वाणी कपूर स्टेज पर डांस करते हुए अपनी परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं। टीजर की शुरुआत में वाणी कपूर एक स्टेज पर डांस करती हुई दिख रही हैं और टीजर के अंत में रणबीर कपूर की एंट्री होती है। जो अपनी कमर पर मोर पंख लगाए नजर आ रहे हैं। लेकिन उनको वहां देख कर शुद्ध सिंह एक दम से चौंक जाते हैं।

    यहां देखें टीजर

    इस टीजर वीडियो को यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। ये गाना दर्शकों को बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, आखिर के लिए सबसे अच्छा बचा है। ये चमकदार गौरवशाली और शरारतों से भरा हुआ है। काले नैना का टीजर रिलीज हो चुका है। पूरा गाना सिर्फ बड़ी स्क्रीन पर देखें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    इस गाने को नीति मोहन, शादाब फरीदी, सुदेश भोसले ने मिलकर अपनी आवाज में गाया है। बता दें, काले नैना के टीजर से पहले मेकर्स ने रोमांटिक सॉन्ग फितूर रिलीज किया था। इस गाने में रणबीर कपूर और वाणी कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    शमशेरा की कहानी

    शमशेरा की कहानी 1800 के अंत में बेस्ड है, जिसमें डैकत आदिवासी अपने आधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए दिखाई देंगे। शमशेरा में रणबीर कपूर बल्ली की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि उनके अपोजित संजय दत्त एक क्रू अंग्रेजी हुकूमत के ऑफिस शुद्ध सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    इस दिन रिलीज होगी शमशेरा

    फिल्म में रणबीर और संजय दत्त के अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। ऐतिहासिक घटना पर आधारित ये फिल्म अगले महीने 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।