Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakul Preet New Car: रकुल प्रीत ने खरीदी इतनी महंगी न्यू मर्सिडीज कार, कीमत जानकर आपको लगेगा झटका

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 02:35 PM (IST)

    Rakul Preet New Mercedes Car इंडस्ट्री की मौजूदा समय में सबसे सफल एक्ट्रेस के बारे में बत की जाए तो उसमें रकुल प्रीत सिंह का नाम जरूर शामिल होगा। कमाल की अदाकारी के लिए ये काफी मशहूर हैं। इस बीच रकुल ने एक नई मर्सिडीज कार खरीदी है। एक्ट्रेस की इस नई गाड़ी की कीमत जानकर यकीनन आपको झटका लगने वाला है।

    Hero Image
    रकुल ले इतनी महंगी कार (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Rakul Preet Singh New Mercedes Car: साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। आए दिन रकुल प्रीत अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मौजूदा समय में इनका नाम एक नई मर्सिडीज कार खरीदने को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं रकुल प्रीत की इस गाड़ी की कीमत जानकारी आपके होश उड़ जाएंगे।

    रकुल प्रीत ने खरीदी नई मर्सिडीज कार

    बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें एक चमचमाती मर्सिडीज कार एक्ट्रेस के घर पर डिलीवर होती नजर आई। इसके बाद रकुल को अपने घर आते देखा गया और बाद में वह अपनी नई कार को निहारते हुए दिखाई दीं। इस वीडियो से अब ये साफ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस ने ये नई गाड़ी खुद को गिफ्ट की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    रकुल प्रीत की इस कार के बारे में जानकारी देते हुए हम आपको बता दें कि ये लग्जरी कार मर्सिडीज की मेयबैच है, जिसका मॉडल नंबर जीएलएस (GLS) 600 है। रकुल की इस कार की कीमत आपको काफी हैरान करेगी, क्योंकि एक्ट्रेस की इस एसयूवी (SUV) कार की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

    रकुल के पास मौजूद हैं ये शानदार कार

    ये नई मर्सिडीज एसयूवी कार रकुल प्रीत के प्रीमियर कार कलेक्शन का हिस्सा बन गई है। इससे पहले एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी कार मौजूद हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज GLE, लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट्स, मर्सिडीज बेंज GLA, बीएमडब्लू BMW 5 सीरीज और ऑडी क्यू 3 Q3 जैसी शानदार और महंगी गाडियां शामिल हैं। इस बेहतरीन कार कलेक्शन से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का काफी शौक है।