मुंबई। Rakul on Chhatriwali: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी का किरदार निभाया है। अब रकुल प्रीत सिंह जल्द ही सामाजिक मैसेज देने वाली फिल्म छतरीवाली में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। एक्ट्रेस ने दैनिक जागरण से की खास बातचीत में बताया कि छतरीवाली से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।
एक वक्त पर एक ही फिल्म के बारे में सोचती हूं
अभिनेत्री ने अपने पेशेवर जीवन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैं एक समय पर एक ही फिल्म के बारे में सोचती हूं। जब मैं कोई फिल्म साइन करती हूं, तो मेरे कोशिश उसमें अपनी क्षमता का दो सौ प्रतिशत योगदान देने की होता है। उस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद जब मैं अगली फिल्म के पर जाती हूं, तो मैं उसके बारे में सोचती हूं। मैं अपना हर काम ध्यान से करती हूं।'
‘लोगों को पसंद आएगी छतरीवाली तो अच्छा लगेगा’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे जब स्क्रिप्ट पसंद आती है, तो काम करती हूं। वैसे ही मैंने छतरीवाली भी की है। यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा, नहीं पसंद आएगी तो बुरा लगेगा। लेकिन फिर मैं उस बुरे को साथ लेकर नहीं चलूंगी, बल्कि अपने आप और काम को सुधारने की कोशिश करूंगी।’
डिजिटल पर भी करेंगी काम
वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने को लेकर रकुल प्रीत कहती हैं, 'अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुझे कुछ अच्छा काम करने को मिलता है, तो क्यों नहीं। मैं कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं, लेकिन अभी तक कुछ अच्छा मिला नहीं है। जैसे ही मुझे कुछ अलग मिलेगा, मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर लूंगी।'
ऐसी होगी छतरीवाली की कहानी
जानकारी के अनुसार रकुल प्रीत सिंह की अगली फिल्म छतरीवाली की कहानी एक छोटे-से गांव की रहने वाली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। जो नौकरी न मिलने से काफी हताशा है और अंत में कंडोम टेस्टर बन जाती है। इस फिल्म में एक सामाजिक मुद्दे को व्यंग्यात्मक रूप से दिखाया जाएगा।
ऐसा होगा अभिनेत्री का रोल
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह हरियाणा के करनाल में रहने वाली एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में उनके अलावा सुमित व्यास, प्राची शाह पांड्या, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और डॉली अहलूवालिया भी अहम रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Nora Fatehi on FIFA Song: फीफा वर्ल्ड कप के सॉन्ग पर परफॉर्मेंस से पहले नर्वस थीं नोरा फतेही