Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant-Adil Khan: आदिल को लेकर राखी का खुलासा, हवालात में पैसों के लिए पूछा तो किया ऐसा बुरा बर्ताव

    Rakhi Sawant-Adil Khan राखी सावंत आए दिन आदिल खान पर तरह-तरह के इल्जाम लगा रही हैं। आदिल पर पहले ही शादी के बाहर किसी और महिला के साथ अफेयर और पैसे हड़पने जैसा आरोप है। वह 14 दिन की पुलिस कस्टडी में थे जो कि आज खत्म हो रही है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 20 Feb 2023 12:31 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Rakhi Sawant and Adil Khan Durrani

    नई दिल्ली, जेएनएन। आदिल खान और राखी सावंत का मामला दिन प्रतिदिन और बिगड़ता जा रहा है। राखी ने आदिल पर पहले ही कई आरोप लगाए हैं और अब नए-नए आरोपों की बरसात हो रही है। एक्ट्रेस ने उन्हें सेंटिगबाज और न जाने क्या-क्या कहा है। इस मैटर के फ्रेश अपडेट में राखी ने कहा कि आदिल चाहे कितनी कोशिश कर लें, लेकिन वह उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देंगी। बहरहाल, आपको बता दें कि आदिल 14 दिन कि पुलिस कस्टडी में थे। आज उनकी कस्टडी खत्म हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शांत बैठने वालों में से नहीं हूं'

    राखी सावंत ने आदिल खान पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पैसों के मामले में उन्हें चीट करने का आरोप लगाया है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बंद आदिल के बारे में जब पैपराजी ने राखी से केस का अपडेट लिया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि यह राखी सावंत का केस है। वह शांत बैठने वालों में से नहीं हैं। आदिल का पूरा चिट्ठा मीडिया के सामने खोल कर रख देंगी। राखी ने यह सारी बातें काफी गुस्से में कहीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    'मैं तुमको माफ नहीं करूंगा'

    इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब वह आदिल से मिलने जेल में गईं, तो दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। राखी ने कहा कि उन्होंने आदिल से पैसों के बारे में पूछा कि आखिर उनके एक लाख 60 करोड़ कहां रखे हैं। उन्होंने कार ले ली? इस पर आदिल ने उन्हें रूड जवाब देते हुए कहा कि तुमको क्या मतलब है। तुमको मैं कभी माफ नहीं करूंगा। मैं पुलिस को जवाब दूंगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    आदिल ने की थी जबरदस्ती

    बता दें कि राखी ने आदिल पर कई और संगीन आरोप लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि आदिल ने उनके साथ जबरदस्ती की थी, जिससे कि वह प्रेग्नेंट हो गईं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस मराठी में जाने पहले उन्होंने ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने तक संबंध न बनाने के लिए कहा था। लेकिन 10 दिन ही बीते थे। आदिल नहीं माने और नतीजा यह हुआ कि वह प्रेग्नेंट हो गईं।

    आदिल खान को 7 फरवरी को हिरासत में लिया गया था। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया, जिसका मतलब है कि 20 फरवरी को उनकी पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आदिल को कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Collection Day 26: नई मूवी के बीच भी नहीं कम हुआ पठान का जलवा, 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने के बहुत करीब

    यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan Show: प्रेग्नेंट मां के साथ आईं भारत, बमबारी में खो दिए भाई-बहन, अरबाज के शो में भावुक हुईं हेलेन