Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant का मां के निधन के बाद रो-रोकर हुआ बुरा हाल, आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार

    Rakhi Sawant Mother Died मां के निधन के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) बुरी तरह टूट गई हैं। ऐसे में अब अदाकारा का रो-रोकर बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर राखी की कई वीडियो वायरल हो रही है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 29 Jan 2023 09:21 AM (IST)
    Hero Image
    Rakhi Sawant, Rakhi Sawant Mother Jaya Sawant died, jaya sawant died, Rakhi Sawant mother, Rakhi Mother Passed Away

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant Mother Died: बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत  (Rakhi Sawant) की मां जया सावंत (Jaya Sawant) का देर रात निधन हो गया। मां के निधन के बाद राखी बुरी तरह टूट गई हैं। खुद को संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। पिछले काफी समय से राखी की मां ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर से झूज रही थी। ऐसे में अब अदाकारा का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से बीमारी से पीड़ित थी जया

    राखी सावंत की मां जया ने शनिवार यानी 28 जनवरी की रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। राखी और उनकी दोस्त ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि की थी। मां के आखिरी पलों में राखी उनके साथ ही थीं, लेकिन अब जब जया इस दुनिया में नहीं रहीं तो राखी भी पूरी तरह टूट गई हैं।

    मां के निधन के बाद राखी का रो-रोकर बुरा हाल

    सोशल मीडिया पर राखी की कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे उनका रो-रोकर बुरा हाल है। अदाकार मां के शव के साथ अस्पताल के बहार स्पॉट हुई। इस दौरान जोर-जोर से रोकर अपनी मां को याद करती दिखीं। वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राखी साड़ी पहने अपनी मां के पार्थिव शव के साथ अस्पताल से बाहर निकल रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    राखी संग पति आदिल नहीं आए नजर

    इस दौरान राखी के पति आदिल खान उनके साथ नजर नहीं आए। ऐसे में राखी रोते-रोते पति आदिल का नाम ले रही है। वह अपनी दोस्त से पूछ रही है कि आदिल कहा है..आदिल कहा है..। राखी को इस तरह अकेला छोड़ आदिल को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। खबरों की माने तो राखी की मां जया भेड़ा का अंतिम संस्कार नगर पालिका ईसाई कब्रिस्तान ओशिवारा अंधेरी पश्चिम में दोपहर 12 बजे होगा।

    राखी सावंत ने शेयर किया मां का आखिरी वीडियो

     

    इंस्टाग्राम पर राखी सावंत ने अस्पताल से मां का अंतिम वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में राखी की मां हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए मुश्किल से सांस लेते हुए नजर आ रही हैं। राखी अपनी मां के पास जमीन पर बैठे रोती नजर आ रही हैं। रोते हुए वह भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा। आई लव यू मां. आप के बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां... अब मैं क्या करूं मां. कहां जाऊं। 


    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: टीना ने बताया इस बार कौन जीतेगा बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, अब मंडली को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    यह भी पढ़ें-  Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां का निधन, कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित