Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant और आदिल की शादी में फिर हुई खटपट? एक्ट्रेस ने रोते बिलखते कही ये बात

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 05:21 PM (IST)

    Rakhi Sawant New Video राखी सावंत ने एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका नया वीडियो सामने आया है। राखी का ये वीडियो देख अब फैंस एक बार सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या आदिल और राखी अलग हो रहे हैं।

    Hero Image
    Rakhi sawant Wedding, Rakhi Sawant New Video, Rakhi Sawant Mother Death, Rakhi Sawant Marriage In Trouble, Rakhi Sawant Adil Khan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant New Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों काफी परेशानियों में जूझ रही हैं। तीन दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ है। राखी से सिर से हमेशा-हमेशा के लिए मां जया का साया उठ गया। इस गम से राखी अभी उभरी भी नहीं थी कि एक और बड़ा दुख उनके सामने आ गया, जिसका जिक्र खुद राखी ने मीडिया के सामने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर राखी की शादी में आई दिक्कत

    बुधवार की सुबह राखी को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह मीडिया के सामने रोती नजर आई। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है, जिसमे वह कहती है मैं बहुत डिस्टर्ब हूं बहुत ज्यादा.. मेरी शादी खतरे में है...मुझे मेरी शादी बचानी है। शादी कोई  मजाक नहीं है.. किसी को क्या मिलता है मेरी शादीशुदा जिंदगी में आके। ये सब बात राखी जोर-जोर से रोते हुए कहती है। राखी का ये वीडियो देख अब फैंस एक बार सोचने  पर  मजबूर हो गए हैं कि क्या आदिल और राखी अलग हो रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    यूजर्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट

    इस वीडियो में कुछ लोग राखी को ट्रोल कर रहे है तो कुछ उनकी शादी के लिए दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यार ये थकती नहीं है मीडिया के सामने रोते तमाशा करते???। दूसरे ने लिखा- पूरी नौटंकी है ये। तीसरे ने लिखा- हाये रब्बा !! अब की होया ऐसी कैसी शादी हर दो दिनों में खतरों में होगी। तो वहीं कुछ राखी फैंस भी है जो कह रहे हैं कि- आपकी शादी को कुछ नहीं होगा सब ठीक हो जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mirchi Plus (@mirchiplus)

    बीते दिनों राखी और आदिल ने किया था निकाह का खुलासा

    बता दें कुछ समय पहले राखी सावंत ने दावा किया था कि उन्होंने आदिल दुर्रानी खान संग 2 जुलाई सास 2022 को गुपचुप तरीके से निकाह किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपना धर्म भी बदल था और अपना नाम फातिमा रखा था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की कई तस्वीरें भी शेयर की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly ने किए महाकाल के दर्शन, सालों पहले इस मंदिर में मिला था ये बड़ा ऑफर

    यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई को सपोर्ट करेंगे सोनू सूद, एक करोड़ की छात्रवृत्ति का एलान

    comedy show banner