Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: 650 करोड़ की ओर बढ़ रही 2.0 की जबरदस्त कमाई जारी, बने नए रिकॉर्ड

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Dec 2018 08:10 AM (IST)

    इस कलेक्शन के साथ 2.0 अब इस साल की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली नंबर वन फिल्म बन गई है।

    Box Office: 650 करोड़ की ओर बढ़ रही 2.0 की जबरदस्त कमाई जारी, बने नए रिकॉर्ड

    मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ ने पूरी दुनिया से 620 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और ये फिल्म अब भी नए नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है l

    फिल्म 2.0 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 12 वें दिन करीब 3 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म 2.0 को अब तक हिंदी वर्जन से 170 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन हासिल हो गया है। फिल्म को चार दिनों के पहले वीकेंड में 97 करोड़ 25 लाख रूपये, पहले हफ़्ते में 139 करोड़ 75 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 27 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 2.0 अब इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है l इस फिल्म से अधिक संजू ने 342 करोड़ 53 लाख रूपये और पद्मावत 302 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई की थी l

    सबसे ताज़ा रिकॉर्ड चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस पर टूटा है। यहां 12वें दिन को मिलाकर फिल्म को 19 करोड़ 3 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है और इसी के साथ बाहुबली 2 का 18 करोड़ 85 लाख रूपये का आंकड़ा भी पीछे छूट गया है। पूरे तमिलनाडु से फिल्म ने 100 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है।

    दूसरा रिकॉर्ड बना है पूरी दुनिया से हुई कमाई को लेकर। फिल्म 2.0 को 11 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन से ग्रॉस 620 करोड़ रूपये मिल चुके हैं, जिसमें इंडिया में रिलीज़ तीनों भाषाओँ को मिला कर 365 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन शामिल है। फिल्म ने ओवरसीज़ से 135 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है और इसमें इंडिया का ग्रॉस 485 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला कर 620 करोड़ की अर्निंग हुई है।

    इस कलेक्शन के साथ 2.0 अब इस साल की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली नंबर वन फिल्म बन गई है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पद्मावत के 560 करोड़ रूपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

    फिल्म 2.0 में रजनीकांत अपने साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में हैं। अक्षय कुमार को विलेन बनाया गया है। ऐश्वर्या बच्चन की जगह इस बार एमी जैक्सन ने ली है। साथ में सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और रियाज़ खान का भी रोल है। इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ रूपये का खर्च आया है। ये भारत की सबसे महंगी है।

    यह भी पढ़ें: Box Office: सोमवार की परीक्षा में केदारनाथ पास, अब इतनी हो गई कमाई