Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट कर रही कला की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी? रोमाटिंक फोटो से खुल गई पोल

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 02:53 PM (IST)

    Tripti Dimri Dating Karnesh Ssharma हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कला में बेहतरीन अभिनय को लेकर तृप्ति डिमरी की काफी तारीफ हुई। अब सोशल मीडिया पर तृप्ति और अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Qala Fame Tripti Dimri dating Anushka Sharma s brother Karnesh Ssharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म मेकर कर्णेश शर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। तृप्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कर्णेश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तृप्ति और कर्णेश के बीच कुछ सालों से डेटिंग की खबरें है, लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने इस खबर की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्णेश शर्मा को डेट कर रही हैं तृप्ति?

    शुक्रवार की रात, तृप्ति और कर्णेश दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म निर्माता सौरभ मल्होत्रा द्वारा क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में तृप्ति ने कर्णेश को कसकर हग किया हुआ है। सौरभ ने कैप्शन के तौर पर लिखा 'माई हार्ट्स (इमोजी)'। सौरभ, कर्णेश की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्मज में एक असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं।

    शेयर की रोमांटिक तस्वीर

    कर्णेश के बारे में बता दें कि ये एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई हैं। तृप्ति, इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म बुलबुल में भी नजर आई थी। जिसके बाद हाल ही में आई फिल्म कला में भी तृप्ति लीड रोल में थी। दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं। तृप्ति और कर्णेश पहले भी एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर कर चुके हैं। जिसके बाद उनके बीच रोमांस के चर्चे होने लगे। यहां तक कि अनुष्का ने भी इस कपल की तस्वीरें लोगों के साथ शेयर की है।

    कला में आईं थीं नजर

    तृप्ति ने 2017 में पोस्टर बॉयज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और अगले साल लैला मजनू में देखी गईं। उन्हें अन्विता दत्त की बुलबुल से सफलता मिली, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। रिपोर्टों के अनुसार, इस फिल्म के सेट पर ही तृप्ति और कर्णेश ने डेटिंग शुरू की थी। अभिनेत्री ने अपनी हालिया रिलीज कला के लिए काफी तारीफें बटोरीं।  

    ये भी पढ़ें

    Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

    Tunisha Sharma मामले के बाद पायल रोहतगी की परिवार को सलाह, कहा- बड़े ध्यान दें अपने बच्चों पर