Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra: बीच कॉन्सर्ट फीमेल फैन ने निक जोनस पर फेंका अंडरगारमेंट, गुस्साई प्रियंका ने दिया ऐसा जवाब

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 08:49 AM (IST)

    Priyanka Chopra On Nick Jonas Female Fan निक जोनस के कॉन्सर्ट के दौरान उनकी एक फीमेल फैन ने उनकी तरफ अपना अंडरगारमेंट फेंका इस पर प्रियंका का रिएक्शन देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें टिपिकल इंडियन वाइफ कह रहे हैं।

    Hero Image
    Priyanka Chopra Video female fan threw undergarment on Nick Jonas

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के बीच बॉन्डिंग कितनी जबरदस्त है, इसका पता इनके सोशल मीडिया अकाउंट से ही चल जाता है। चाहे कोई इंडियन फेस्टिवल हो या फिर कोई इवेंट, ये दोनों हमेशा अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा देते हैं। हाल ही में निक के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका ने ऐसा कुछ कर दिया, जिसे देख लोग कह रहे हैं कि ये तो टिपिकल बीवी है....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक की फैन ने की शर्मनाक हरकत

    हुआ ये कि निक जोनस के कॉन्सर्ट पर  एक फीमेल फैन निक के कॉन्सर्ट में अंडर गारमेंट फेंकने की कोशिश करती है, लेकिन तभी प्रियंका उन्हें देख लेती हैं और फिर 'बीवी' वाली कुछ ऐसी हरकत कर डालती हैं कि वो फीमेल फैन भी शॉक्ड रह जाती है। दरअसल, जब फीमेल फैन निक पर अपना अंडरगार्मेंट फेक रही होती है, तभी प्रियंका देख लेती हैं और उसके हाथ से वो ब्रा लेकर अपने कंधे पर रखकर चल देती हैं।  

    प्रियंका ने किया कुछ ऐसा

    वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। किसी का कहना है कि प्रियंका ने इंडिया छोड़ दिया लेकिन एक टिपिकल इंडियन बीवी की तरह ही बिहेव कर रही हैं। तो किसी का कहना है कि प्रियंका भी दूसरी बीवियों की तरह अपने पति के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं। बता दें कि निक एक अमेरिकी सिंगर हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। प्रियंका अपने पति के लगभग सारे कॉन्सर्ट्स में जाती हैं।

    हाल ही में दिखाया मालती का चेहरा

    पिछले साल ही ये कपल सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बना। इनके घर बेटी मालती का जन्म हुआ। एक साल तक बेटी का चेहरा छुपाना के बाद कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बेटी की पहली झलक दिखाई है। इससे पहले वो इमोजी लगाकर अपनी लाडली की फोटोज शेयर करती थीं। मालती एकदम निक जैसी दिखती है और बेहद ही क्यूट हैं।