Move to Jagran APP

देखें, 'जय गंगाजल' के सेट पर आखिर क्यों लोगों पर भड़के प्रकाश झा?

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रकाश झा एंग्री यंग मैन की भूमिका में नजर आ रहे है। दरअसल, इस वीडियो में प्रकाश 'जय गंगाजल' से सेट पर मौजूद लोगों पर बरसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Suchi SinhaEdited By: Published: Tue, 09 Feb 2016 10:09 AM (IST)Updated: Tue, 09 Feb 2016 10:57 AM (IST)
देखें, 'जय गंगाजल' के सेट पर आखिर क्यों लोगों पर भड़के प्रकाश झा?

मुंबई। प्रकाश झा इन दिनों अपनी फिल्म 'जय गंगाजल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक अच्छे निर्देशक के साथ- साथ वो बेहतरीन एक्टर भी हैं। लेकिन कम ही लोग जानते है कि इन सबसे इतर प्रकाश को गुस्सा भी खूब आता है। वो भी तब, जब उनके सेट पर लोग अपने काम को ठीक से अंजाम नहीं देते हैं। यकीन नहीं आता, तो चलिए इस वीडियो में आपको उनके गुस्से की एक झलक दिखा ही देते हैं, जिसे उनकी फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

loksabha election banner

Here's a little known fact about Prakash Jha... apart from being an amazing director, he also has a talent for making grown men quake in their boots every time he picked up the directors mike! Fun to watch when it's directed elsewhere... scary to be on the receiving end! #PrakashJha sorry sir but I just couldn't resist! #jaigangaajal

A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


'फोर्स 2' की शूटिंग के लिए इस लिए चीन सरकार ने नहीं दी इजाजत

इस वीडियो को देख कर आपको अंदाजा हो ही गया होगा है कि इस एंग्री मैन का गुस्सा कितना खतरनाक है। आपको जानकर हैरत होगी कि प्रियंका भी प्रकाश के इस गुस्से से काफी डरती हैं। प्रियंका ने कहा, 'प्रकाश के गुस्से की ये एक बानगी है। एक अच्छे डायरेक्टर के अलावा प्रकाश में एक और टैलेंट भी है। उनके साथ काम करने वालों को सिखाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हर वक्त एक डायरेक्टर की तरह सेट पर अपने क्रू मेंबर्स को निर्देश देते रहते हैं, ताकि काम में परफेक्शन आ सके।'

प्रियंका ने प्रकाश से इस वीडियो के लिए मांफी भी मांग ली है और कहा है कि वो उनके इस गुस्से वाले वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक ही नहीं पाईं। कोई बात नहीं प्रियंका कम से कम हमें इस बात का पता तो चल गया कि डायरेक्शन और एक्टिंग के अलावा प्रकाश में और क्या-क्या प्रतिभा छुपी हुई हैं।

'घायल वन्स अगेन' के साथ हेमा मालिनी ने की सनी देओल की तारीफ

फिल्म 'जय गंगा जल' 2003 में आई 'गंगा जल' का सीक्वल है। प्रियंका इस फिल्म में जहां एक पुलिस आॅफिसर के दमदार रोल में नजर आएंगी। वहीं प्रकाश झा भी एक भ्रष्ट पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.