नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra & Nick Jonas: जोनस ब्रदर्स को सोमवार को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में एक स्टार से सम्मानित किया गया है। ये स्टार उन्हें एक सिंगिंग ट्रायो के लिए दिया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और उनकी फैमिली और बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान पति निक जोनस का सपोर्ट करने प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मॉरी चोपड़ा जोनस भी इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए।

निक ने अपनी स्पीच से जीता ऑडियंस का दिल

अवॉर्ड फंक्शन में निक जोनस को स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान अवॉर्ड लेने के बाद निक ने अपनी बेहतरीन स्पीच से सभी का दिल जीत लिया। निक ने अपनी स्पीच में कहा, 'मेरी प्यारी पत्नी के लिए तुम शांत भी हो और क्रेजी भी, तुम एक चट्टान हो और मैं तुमसे शादी करके बहुत खुश हूं। ये बहुत खूबसूरत गिफ्ट है और मैं पिता बनकर बेहद खुश हूं, और मालती मैरी, हाय बेब। मैं तुम्हारे साथ 15 साल बाद यहां तुम्हारे दोस्तों के सामने आने का इंतजार नहीं कर सकता'। निक की स्पीच के समय प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती को गोद में लिए निक की स्पीच सुन रही थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

फैंस हुए इमोशनल

निक की स्पीच सुनकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए। एक फैन ने रिएक्ट किया, 'ये स्पिच बहुत प्यारी है, मुझे प्रियंका को मालती को इस तरह संभालता देखकर बेहद खुशी हुई'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सो स्वीट'।

एक साल की हो गई मालती मैरी चोपड़ा जोनस

प्रियंका और निक जोनास ने 2018 में शादी की। इंस्टाग्राम पर एक कंबाइन पोस्ट में दोनों ने पिछले साल जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा की। मालती मैरी का नाम उनकी दोनों माओं के मिडिल नाम से प्रेरित है।वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ रूसो ब्रदर्स और सैम ह्यूमन के साथ लव अगेन में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले जरा में भी लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: Oscar 2023: एक्ट्रेस के ऑस्कर में नॉमिनेट होने पर विवादों में आई यह विदेशी फिल्म, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Edited By: Priyanka Joshi