Move to Jagran APP

प्रियंका चोपड़ा के डैड ही नहीं मॉम भी रह चुकीं आर्मी ऑफ़िसर, पहली बार सामने आयी यूनिफॉर्म में तस्वीर

Priyanka Chopras Mother An Army Officer प्रियंका ने बताया था- मेरी मां मेरी हीरो हैं। वो छोटे कस्बे की रहने वाली ऐसी महिला हैं जो अपने सपने पूरा करने के लिए घर से भाग गयी थीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 04:17 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 04:17 PM (IST)
प्रियंका चोपड़ा के डैड ही नहीं मॉम भी रह चुकीं आर्मी ऑफ़िसर, पहली बार सामने आयी यूनिफॉर्म में तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा के डैड ही नहीं मॉम भी रह चुकीं आर्मी ऑफ़िसर, पहली बार सामने आयी यूनिफॉर्म में तस्वीर

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा के पिता स्वर्गीय डॉ. अशोक चोपड़ा ने चिकित्सक के रूप में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी थीं, मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी मॉम भी आर्मी में डॉक्टर थीं। प्रियंका ने दोनों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मिस्टर एंड मिसेज़ चोपड़ा आर्मी यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

loksabha election banner

इस थ्रोबैक तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा- मेरे माता-पिता ने भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी थीं और शायद यही वजह है कि मैं दुनियाभर के मिलिट्री परिवारों के लिए अपनापन महसूस करती हूं। आइए, आज उन सभी शहीद नायकों को याद करें, जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपनी जान दे दी। प्रियंका के पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट से सेवानिवृत्त हुए थे।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Both my parents served in the Indian Army... and maybe that’s why I feel such a kinship with military families all over the world. Today let’s think of all the fallen heroes that have given their lives in service to protect our freedom. #memorialday @madhumalati #LtcolAshokChopra

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका की इस पोस्ट पर उनकी कज़िन परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट किये हैं। परिणीति ने लिखा- बड़े पापा और बड़ी मम्मी की बेस्ट फोटो। ईशा गुप्ता, हिना ख़ान, ज़रीन ख़ान ने इस पोस्ट पर प्यार जताया है। 

प्रियंका ने 2017 में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मॉम के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने इस पोस्ट में ऐसी बातों का खुलासा किया था, जिन्हें जानकर कोई भी चौंक जाएगा। प्रियंका ने लिखा था- यह सुनने में पुराना-सा लग सकता है कि मेरी मां मेरी हीरो हैं। वो छोटे कस्बे की रहने वाली ऐसी महिला हैं, जो अपने सपने पूरे करने के लिए घर से भाग गयी थीं। वो सैन्य बल में डॉक्टर थीं। उनके पास 8 अलग-अलग मेडिकल सर्टिफिकेट हैं। सर्टिफाइड पायलट हैं और 9 भाषाएं बोलती हैं।  

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

As cliched as it may sound, my mother is my #GirlHero. She is a fiesty woman that came from a small town, who ran away from home to pursue her dream job... she was a doctor in the armed forces, has over 8 different medical certifications, is a certified pilot and she speaks 9 languages! She also used to drive around in an open top jeep (what a badass!), Whew! She's also an amazing mother, daughter, sister, wife, business partner... She's the one who taught me that I could be anything and everything I want to be... And that's why she's my #GirlHero... it's so important to inculcate that sense of confidence in the girls around you and hopefully that's what we do this International Day of the Girl Child.​ #DayoftheGirl @girlupcampaign @madhuchopra

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वो खुली जीप में घूमा करती थीं। वो एक ज़बर्दस्त मां, बेटी, बहन, पत्नी और बिज़नेस पार्टनर हैं। उन्होंने ही मुझे सिखाया कि मैं कुछ भी बन सकती हूं। इसीलिए वो मेरी गर्ल हीरो हैं। प्रियंका ने इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर यह खुलासे किये थे और कहा था कि लड़कियों में वो आत्मविश्वास जगाना अहम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.