प्रियंका का निक के लिए ये है निक नेम, मेहमानों को मिलने वाले हैं ये खास तोहफे
प्रियंका और निक 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में होगी। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की शादी की धूम जोधपुर में शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि प्रियंका न सिर्फ रॉयल अंदाज में निक से शादी कर रही हैं, बल्कि मेहमानों के लिए कई तरह के गुडीज का भी इंतजाम करवाया है. इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है.
आप तस्वीर में इसकी सजावट देख सकते हैं. वही दूसरी तरफ दिलचस्प बात यह है कि न सिर्फ मेहमानों के लिए खास तोहफों का बल्कि उनके लिए एक गाइड भी बनवाया है. चूंकि इस शादी में कई विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे हैं तो उनके लिए इसे खास तौर पर तैयार करवाया गया है और शादी के तोहफों के साथ इसे भी मेहमानों को बाटा गया है.

बता दें कि प्रियंका की क्वांटिको की को-स्टार यास्मीन अल मासरी और जोनाथन टकर भी शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. खबर है कि प्रियंका की मेहंदी सेरेमनी के बाद होने वाली कॉकटेल पार्टी में सनम बैंड परफॉर्म करने वाले हैं. वही गणेश हेगड़े की कोरियोग्राफी है.
प्रियंका और निक से जुड़ी एक दिलचस्प बात और भी सामने आयी है कि प्रियंका ने निक का एक निक नेम भी रखा है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही है कि वह उन्हें ओल्ड मैन जोनास कह कर बुलाती हैं. इसकी वजह यह है कि एक बार जब दोनों डिनर पर गये थे तो निक ने प्रियंका से कहा था कि प्रियंका जिस तरह पूरी दुनिया को देखती हैं, उनका नजरिया निक को बेहद पसंद है. तभी प्रियंका के जेहन में यह नाम आ गया था. तब से निक से जब भी वह मिलती थीं, उन्हें इसी नाम से पुकारती थी.
प्रियंका ने इसी इंटरव्यू में यह बात भी दोहरायी है कि निक उनसे उम्र में भले ही छोटे हैं, लेकिन वह प्रियंका से भी रिलेशनशिप के मामले में अधिक समझदार हैं. बता दें कि प्रियंका और निक 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।