Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा हो चुकी हैं इस बीमारी का शिकार, अब लोगों की ऐसे कर रहीं मदद

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 18 Sep 2018 06:19 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में काम करती नज़र आएंगी

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा हो चुकी हैं इस बीमारी का शिकार, अब लोगों की ऐसे कर रहीं मदद

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ सगाई के बाद भी वे लगातार खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में प्रियंका एक वीडियो में अस्थमा को लेकर लोगों को जागरूक करती नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रमोशनल वीडियो में प्रियंका ने खुद यह बात बताई है कि वे भी अस्थमा से पीड़ित थी। जब पता चला अस्थमा है तो मम्मी ने मदद की। बताया कि इनहेलर ज्यादा अच्छा होता है गोली के मुकाबले। लेकिन लोगों ने कहा आदत लग जाएगा। पर आदत नहीं लगी बल्कि खुलकर जीते की अब आदत हो गई है। इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने एक बातचीत में कहा, मुझे जानने वाले कई सारे लोगों को पता है कि मुझे अस्थमा हैl इस बात को मैंने कभी छुपाया भी नहीं हैl कई बार स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद मुझे मेरे इनहेलर की आवश्यकता पड़ती हैl जब मैं धूल के इर्द-गिर्द होती हूं मुझे मेरे इनहेलर की आवश्यकता पड़ती हैl जिसके चलते मेरे अगल बगल वालों को निश्चित तौर पर पता है कि मुझे दमा हैl प्रियंका चोपड़ा ने यह भी कहा कि उनके व्यस्त शेड्यूल में उनको दमा होने के बावजूद वह मैनेज करती हैंl

    इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, मैं दमे पर नियंत्रण रखती हूंl ना की दमे को अपने जीवन को नियंत्रण करने देती हूंl मुझे लगता है किसी भी विषय पर अपने आप को शिक्षित करना अत्यधिक आवश्यक हैl दमे को मैनेज किया जा सकता है। इसे लेकर कई गलत धारणाएं भी है। दमा होने की स्थिति में आप सबसे अच्छी चीज अपने साथ यह कर सकते हैं कि आप समय पर इसे पूरी तरीके से समझे और अपने आप को ज्ञान के माध्यम से इतना मजबूत बनाएं कि आप इस पर नियंत्रण रख सकेl 

    यह भी पढ़ें: Box Office को रास नहीं आई देओल्स की कॉमेडी, औसत रहा अगस्त

    फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अब सलमान खान की फिल्म भारत का हिस्सा नहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले बताया था कि, वे जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में काम करती नज़र आएंगी l इस फिल्म की कहानी पढ़ने के बाद वह उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्हें तुरंत समझ में आ गया कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा होना है l इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, द स्काई इस पिंक बहुत ही खास फिल्म है मेरे लिए l मैंने जैसे ही यह फिल्म की कहानी पढ़ी तभी मुझे पता चल गया था कि मुझे इस फिल्म में काम करना है और इसी कारण अब मैं इस फिल्म के साथ जुड़ गई हूं l सोनाली बोस बहुत ही अच्छी निर्देशिका है और मैं चाहती हूं कि यह कहानी उनके अनुभव से लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचे l’ प्रियंका ने ये भी कहा कि मैं फरहान अख्तर, निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम कर बहुत ही खुश हूं l’ गौरतलब है कि फिल्म द स्काई इस पिंक आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 'माय लिटिल इम्फनी' नाम की एक किताब लिखी थी l

    यह भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल को एक्सीडेंट के कारण घुटने में आई गहरी चोट