Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chahar Choudhary और निमृत कौर से शेखर सुमन की पार्टी में हुई बड़ी गलती, बिग बॉस की दुश्मनी हुई ताजा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 05:58 PM (IST)

    Priyanka Chahar Choudhary-Nimrit Kaur Ahluwalia Video बिग बॉस 16 के होस्ट शेखर सुमन ने हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स को एक शानदार पार्टी दी। जहां प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर साजिद खान तक शो के लगभग सभी सितारे पहुंचे।

    Hero Image
    Priyanka Chahar Choudhary-Nimrit Kaur Ahluwalia Video, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chahar Choudhary-Nimrit Kaur Ahluwalia Video: प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बिग बॉस 16 के दौरान दोनों अपनी दुश्मनी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती थीं। अब शेखर सुमन की पार्टी में कुछ ऐसा हो गया कि प्रियंका और निमृत फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस हसीनाएं पहुंची पार्टी में

    बिग बॉस 16 के होस्ट शेखर सुमन ने हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी। जहां शो के लगभग सभी सितारे पहुंचे। इनमें बिग बॉस हसीनाएं प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा भी शामिल रही।

    निमृत और प्रियंका से हुई बड़ी गलती

    शेखर सुमन की पार्टी से कई सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इनमें एक्ट्रेस के बोल्ड और स्टनिंग लुक सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे है। फैंस अपने फेवरेट्स को बिग बॉस 16 के बाहर अलग अंदाज में देखकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच निमृत और प्रियंका से एक बड़ी गलती हो गई।

    आपस में भिड़े फैंस

    दरअसल, प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया सितारों से सजी इस शाम में एक जैसी ड्रेस पहनकर पहुंच गईं। दोनों की ड्रेस कलर से लेकर डिजाइन तक एक जैसी लग रही है। प्रियंका और निमृत की तस्वीरें जैसे ही पार्टी से बाहर आई, दोनों एक्ट्रेस के फैंस आपस में भिड़ गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

    सोशल मीडिया पर निमृत और प्रियंका के फैंस के बीच आपस में बहस चल रही है। प्रियंका के फैस कह रहे हैं कि निमृत ने उनकी नकल की है क्योंकि बिग बॉस 16 के घर में भी वो यही किया करती थीं। वहीं, निमृत के फैंस ने प्रियंका पर इल्जाम लगाया और कहा कि उन्होंने छोटी सरदारनी का स्टाइल कॉपी किया है।

    नकल करने का लगा आरोप

    बिग बॉस 16 के एक फैन पेज ने प्रियंका और निमृत की पार्टी से तस्वीर शेयर की है, जहां दोनों एक्ट्रेस के फैंस की आपस में बहस बाजी हो गई। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'प्रियंका को निमृत की हेयर स्टाइल और स्पीच लाइन बिग बॉस 16 से कॉपी करने की आदत है। अब प्रियंका ने फिर से निमृत को कॉपी किया है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'निमृत हर बार प्रियंका को कॉपी करती हैं।'