Priyaank Sharma की बारात में श्रद्धा कपूर और अनिल कपूर ने किया शानदार डांस, देखें वायरल तस्वीरें
प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी ने लोनावला के एक रिसॉर्ट में शादी की हैl इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैl प्रियांक की कजिन श्रद्धा कपूर उनकी मां पद्मिनी कोल्हापुरे और अनिल कपूर को बारात में जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl श्रद्धा कपूर, अनिल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे प्रियांक शर्मा की बारात में जमकर डांस करते नजर आएl प्रियांक शर्मा ने हिंदू परंपरा के अनुसार करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के साथ विवाह किया हैl इसके पहले मालदीव में प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी की जोरदार प्री-वेडिंग पार्टी की गई थीl
अब प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी ने लोनावला के एक रिसॉर्ट में हिंदू मान्यताओं के अनुसार विवाह किया हैl इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैl प्रियांक की कजिन श्रद्धा कपूर उनकी मां पद्मिनी कोल्हापुरे और अनिल कपूर को बारात में जमकर डांस करते हुए देखा गयाl फोटो को शेयर करते हुए प्रियांक शर्मा ने लिखा, 'हमने मारी एंट्रियांl'
View this post on Instagram
एक अन्य पोस्ट में प्रियांक को भी डांस करते हुए देखा जा सकता हैl शजा मोरानी ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह बहुत खुश लग रही हैl प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने बधाई भी दी हैl प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी का लव अफेयर थाl दोनों कई वर्षों से एक दूसरे को डेट कर रहे थेl हालांकि अब वह अपने रिश्ते को अंतिम पड़ाव तक ले आए हैl पिछले वर्ष प्रियांक शर्मा ने रवि किशन की बेटी रीवा के साथ फिल्म 'सब कुशल मंगल' के साथ डेब्यू किया थाl इस फिल्म में अक्षय खन्ना, सतीश कौशिक सुप्रिया पाठक और राकेश बेदी की अहम भूमिका थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी।
View this post on Instagram
प्रियांक शर्मा फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते हैl वहीं श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में एक लोकप्रिय अभिनेत्री के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl वह सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म साहो में नजर आई थीl इसके अलावा उन्होंने फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में वरुण धवन के साथ काम किया थाl इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।