Move to Jagran APP

गुल पनाग के बेटे ने पीएम मोदी की फोटो देखकर किया ऐसा रिएक्ट, खुद प्रधानमंत्री ने शेयर किया ये वीडियो

Narendra Modi Shared Gul Panag Son Video प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस गुल पनाग के बेटे निहाल का एक वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें वो मोदी को पहचान रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 11:54 AM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 11:54 AM (IST)
गुल पनाग के बेटे ने पीएम मोदी की फोटो देखकर किया ऐसा रिएक्ट, खुद प्रधानमंत्री ने शेयर किया ये वीडियो
गुल पनाग के बेटे ने पीएम मोदी की फोटो देखकर किया ऐसा रिएक्ट, खुद प्रधानमंत्री ने शेयर किया ये वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग कुछ दिनों से अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले 20 साल पुरानी तस्वीर को शेयर कर गुल पनाग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुल पनाग के बेटे के वीडियो को रीट्वीट कर आशीर्वाद दिया है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री मोदी ने गुल पनाग के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को रीट्वीट किया है। दरअसल, गुल पनाग ने अपने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उनका बेटा निहाल एक मैगजीन के कवर पेज पर पीएम मोदी की फोटो देखता है और पहचान लेता है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'तो अब निहाल मैगजीन और न्यूजपेपर्स में पीएम नरेंद्र मोदी को पहचानने लगा है। ज्यादातर सुबह वह खुशी से मुझे उनकी तरफ इशारा करते बताता है। मैंने बड़ी मुश्किल से कैमरे के सामने उससे ऐसा करवाया।'

उसके बाद पीएम मोदी ने इस वीडियो को रीट्वीट किया और कहा- उन्हें यह विडियो काफी पसंद आया और उन्होंने निहाल के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'बेहद प्यारा! निहाल को मेरा आशीर्वाद। वह भविष्य में जो भी करे उसके लिए शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि उसे आपके रूप में एक अच्छा गुरु और गाइड मिलेगा।'

इससे पहले गुल पनाग के पिता ने भी गुल और उनके बेटे निहाल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं। बता दें कि गुल पनाग भी सोशल मीडिया पर लगातार अपने बेटे के साथ फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं गुल पनाग 1 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म बायपास रोड में नजर आने वाली हैं, जबकि इससे पहले वो फैमिली मैन वेबसीरीज में दिखाई दी थीं। वैसे आपको बता दें कि गुल पनाग ने लोकसभा चुनाव 2014 में आम आदमी पार्टी के बैनर तले चंडीगढ़ से चुनाव लड़ा था।

 

View this post on Instagram

Getting Nihal out of water is a task🤦🏻‍♀️. Although grateful that he is a water baby. Unlike his Dad 😼. Took him kayaking for the first time today. All was well till he decided to stand up and look at the ‘maannyy fish’ 🐟 🐟🐡. Check out stories for all the action💁🏻‍♀️. P.S. I have another swimsuit. Also @marksandspencer . Maybe they should give me a lifetime supply now?? #Islandlife #VisitMaldives #NaturallyMaldives #Maldivesresorts #Premiumallinclusive #Joyofgiving #Allinclusiveresort #Maldives #Beach #OZENMaadhoo #Indulgence #Exotic #Luxurytravel #Southmaleatoll #OZEN #shotoniphone11promax

A post shared by Gul Panag (@gulpanag) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.