मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ट्विटर पर उन सभी का व्यक्तिगत रूप से शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जिन्होंने जीतने के बाद उनकी वापसी का स्वागत किया था और बधाई दी थी। पीएम ने अनुपम खेर की मॉम को भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने एक वीडियो के ज़रिए नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था, मगर अब वो पीएम से ख़ुद बात करना चाहती हैं। इस मज़ेदार वाकये का खुलासा ख़ुद अनुपम खेर ने किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में अनुपम खेर की मॉम का वो वीडियो शेयर करके संदेश में लिखा कि अनुपम खेर अपनी मां को उनमें भरोसा जताने और आशीर्वाद के लिए उनकी तरफ़ से शुक्रिया बोल दें। अनुपम ने जब अपनी मां का यह बताया कि नरेंद्र मोदी ने उनको ट्विटर पर शुक्रिया कहा है तो वो पीएम के मैसेज को बार-बार दोबारा पढ़ने के लिए बोल रही हैं। इसके साथ अनुपम ने उनकी मां को ख़ुश करने के लिए पीएम को धन्यवाद भी कहा। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री के ट्वीट का पता चलने के बाद उनकी मॉम एंबिशस हो गयी हैं और उनसे कह रही हैं, चल फोन पर बात करा।
Mom is over the moon since I told her that PM @narendramodi has thanked her on @Twitter for her confidence in him & for her blessings. She kept saying,“दोबारा पढ़कर सुना”।Thank you Sir for making her so happy. But then she got over ambitious & said,”चल फ़ोन पे बात करा।” 😳🙄🤣😍 https://t.co/NahVQLUwbA" rel="nofollow
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 25, 2019
अनुपम खेर ने मतगणना (23 मई) के दिन अपनी मां का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मोदी सरकार की वापसी का भरोसा जता रही हैं। जीत के बाद अनुपम खेर ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा था- प्रधानमंत्री और उनकी टीम के लिए मॉम का बधाई वीडियो नोट। वो बार-बार कह रही हैं, मैंने बोला था। अपनी जीत के एहसास को रोक पाना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने इसे व्यक्तिगत तौर पर लिया है। पूरे देश ने इसे कुछ इसी तरह लिया था।
Mom’s congratulatory Video note to Prime Minister @narendramodi & his team. She is repeating, “मैंने बोला था”। Difficult for her to contain her sense of triumph. She has taken it personally. But that is exactly how the whole country has taken it - personally.😍😎🇮🇳 #DulariRocks pic.twitter.com/BBLFd7XVbh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019
बता दें कि अनुपम खेर की पत्नी किरन खेर भाजपा के टिकट पर चंडीगढ़ से दूसरी बार चुनाव जीती हैं। अनुपम ने चंडीगढ़ जाकर उनके लिए प्रचार भी किया था।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप