Move to Jagran APP

कविता कौशिक ने पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर' घोषणा से प्रेरित होकर किया ये योगा पोज, फैंस ने बताया, 'स्पाइडर वुमन'

Kavita Kaushik is Inspired from PM Narendra Modi Speech प्रशंसक के उत्सुकता से पूछने पर कविता कौशिक ने इसे आत्मानिर्भर नाम दिया हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 06:38 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 06:38 PM (IST)
कविता कौशिक ने पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर' घोषणा से प्रेरित होकर किया ये योगा पोज, फैंस ने बताया, 'स्पाइडर वुमन'
कविता कौशिक ने पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर' घोषणा से प्रेरित होकर किया ये योगा पोज, फैंस ने बताया, 'स्पाइडर वुमन'

नई दिल्ली, जेएनएनl एक्ट्रेस और सुपर-फ़्लेक्सिबल कविता कौशिक ने पीएम नरेंद्र मोदी की 'आत्मनिर्भर' घोषणा से प्रेरित होकर एक योग मुद्रा का आविष्कार कर अपने प्रशंसकों को प्रभावित कर दिया कियाl यह फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैंl कविता कौशिक सबसे हॉट और फिट टेलीविजन सितारों में से एक हैं और उनके लचीलेपन का रहस्य हम सभी के लिए बहुत सरल और आवश्यक है। यह योग है। सबसे सहज आसन और संतुलन के साथ कुछ सबसे कठिन आसन करके एफआईआर अभिनेत्री अपने पूरी तरह से टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

loksabha election banner

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को टटोलने पर आपको पता चलेगा कि हम क्यों ऐसा कह रहे हैं। हालांकि कविता के नवीनतम योग मुद्रा में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण कनेक्शन है और उनके सभी अनुयायी पूरी तरह से प्रभावित हैं।

यह सब तब हुआ जब एक उपयोगकर्ता ने कविता कौशिक की एक तस्वीर साझा कीl इसमें उनके दोनों पैरों के साथ एक कठिन मुद्रा की गई हैंl इसके अलावा वह एक स्क्वैट स्थिति में नीचे झुकी हुई हैं और अपने दोनों घुटनों को विपरीत हाथों से पकड़ रखा हैं। जितना मुश्किल यह दिख रहा है, कविता कौशिक ने उतनी आसानी और लचीलेपन के साथ इसे कर दिया हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

कविता अपने दिन का एक हिस्सा नियमित रूप से योग करने के लिए समर्पित करती है। प्रशंसक ने उत्सुकता से पूछा, 'यह कौन का आसन है और यह कैसे संभव है?' इसपर कविता कौशिक ने इसे 'आत्मानिर्भर' नाम दिया हैं। उन्होंने लिखा, 'चलो इसे 'आत्मनिर्भर' आसन कहते हैं।' हाल ही में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस प्रकोप के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने भाषण में इस शब्द का प्रयोग किया था। फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे थे। कईयों ने कविता कौशिक की सराहना की और लिखा, 'यह पेंटिंग की तरह लग रहा है, असली नहीं हैl', 'काश.. मैं आपका छात्र होता...', 'आप अद्भुत हैं, मैम', 'ये स्पाइडर वीमेन कौन हैं?'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.