Move to Jagran APP

जेल से बाहर आकर पायल रोहतगी बोली, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया प्रताड़ित!

Payal Rohatgi Says She Was Politically Victimized पायल रोहतगी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत प्रताड़ित किया गयाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 08:15 AM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 11:37 PM (IST)
जेल से बाहर आकर पायल रोहतगी बोली, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया प्रताड़ित!
जेल से बाहर आकर पायल रोहतगी बोली, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया प्रताड़ित!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने जमानत पर रिहा होने के बाद कहा है कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के अंतर्गत प्रताड़ित किया गया है। अभिनेत्री पायल रोहतगी ने जमानत पर रिहा होने के बाद खुद को ‘राजनीतिक षड्यंत्र के तहत प्रताड़ित' करने की बात कही हैं। पायल को नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

loksabha election banner

पायल ने जेल से बाहर आने के बाद अपने प्रशंसकों से कहा, ‘मुझे बाहर निकालने के लिए हर किसी का धन्यवाद। मैं जेल में बहुत डरी हुई थी लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं। मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के अंतर्गत प्रताड़ित किया गया है।’

 

View this post on Instagram

Ram Ram ji 🙏 Against Freedom of Speech I & @sangramsingh_wrestler will share our painful story, How @PoliceRajasthan dominated a person’s right to speak in a Democratic Country due to political pressure. At Country Inn Hotel, Jaipur, 5 pm today. #PayalRohatgi #payalrohatagiarrest

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

बूंदी जेल में रहने के बारे में बताते हुए, उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बिलकुल भी नहीं सोई और जेल में बहुत ठंड थी। हम फर्श पर एक चटाई पर सोते थे। यह जेल में मेरा पहला अनुभव था और मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी होगा।’ पायल महिला जेल में थीं और उनके साथ महिला कैदियों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं।

 

View this post on Instagram

मैं यहाँ पर #JayaBachchan जी के statement के समर्थन में हु जो उन्होंने parliament मैं दिया Priyanka Reddy दुर्घटना के ऊपर। हमारे देश के अंदर बलात्कार के ऊपर राजनीति होती है और अगर दोषी एक समुदाय का है तो उस घटना को दबाने की कोशिश की जाती है।मैं हिंदू होने पर गर्व महसूस करती हु और इसलिए हिंदू बहनो और भाईओ पर होने वाले दुष्कर्म पर आवाज़ उठाती हु। रही बात congress की वहाँ का कोई नेता Adhir Rajan Chawdhary हमारे देश के आदरणीय प्रधान मंत्री को घुसपेट कहता है अभिव्यती की आज़ादी के अंदर और में Motilal Nehru की personal ज़िंदगी के एक writeup को पड़ नहीं सकती 🤣 यह है इनका दोगलापन 🙏

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

पायल कहती है, ‘मैं उनकी कहानियों से बहुत भावुक हुई हूं।’ पायल ने एएनआई से कहा था, ‘जेल में बहुत ठंड थी लेकिन कैदी अच्छे थे। उन्होंने अपनी कहानियां मुझे बताई।’ पायल को राजस्थान में उनके खिलाफ दायर एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला कांग्रेस कार्यकर्ता के एक कार्यकर्ता ने दायर किया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

View this post on Instagram

यह जो convent school से निकलने वाले बच्चे हैं यह सबसे ज़्यादा गाली अपने माँ- बाप को देते हैं mom और dad कहकर। dead माने मरा हुआ और mummy माने शव। Egypt में mummy कहा जाता है मारे हुए शव को। अब Kolkotta में जो convent school खोला था Macaulay ने वो चला नहीं वो बंध हो गया।कोई भी भारतीय ऐन बच्चे को convent नहीं भेजता था अंगरेजो के समय। लेकिन अंगरेजो के जाने के बाद गली गली convent school खुल गए हैं भारत में और ऐसे mummy और daddy भारत में जो बच्चे पैदा होने से पहले registration करवाते हैं।parents यह सोचते हैं की बच्चे smart होंगे अगर convent में पड़ेंगे और smart का मतलब coat और tie पहनना 🤣 अंगरेजो के देश में tie इसलिए लगाई जाती है क्यूँकि वहाँ ठंडी बहुत पड्डति है और ६ महीने बर्फ़ गिरती है। ६ महीने सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होता। और जिस देश में सर्दी बहुत होती है वहाँ लोगों को जुकाम बहुत होता है। नाक चलती है तो उसे पोचने के लिए जेब से रूमाल निकलना पड़ता है।तो उन्होंने tie का इस्तेमाल करना शुरू किया नाक पोचने जो गले के आजुबाजू वो बांधने लगे। और भारत में तो ९ महीने गर्मी पड़ती है। तो फिर हम हमारे बच्चों को क्यूँ लटकवाँ रहे हैं tie ??? Europe की एक हज़ारों साल की परम्परा है कि वो बच्चे लावारिस छोड़ देते हैं।वहाँ बच्चा पैदा हुआ तो उसे छोड़ देते church के सामने, orphanage के सामने।लावारिस बच्चों की पड़ाई लिखाई जिस जगह की जाती थी Europe में उसे कहते थे convent।तो हम हमारे बच्चों को convent क्यू भेज रहे हैं क्यूँकि यहाँ तो माँ भी है और बाप भी है। दुनिया में २०० देश हैं और सिर्फ़ १२ या १३ देशो में अंग्रेज़ी चलती हैं। तो अंग्रेज़ी अंतरराष्ट्रीय भाषा कैसे हो गयी। कुछ लोग समझते हैं कि अंग्रेज़ी बहुत rich भाषा है। अंग्रेज़ी से ज़्यादा रधी भाषा ओर कोई नहीं।

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ममता गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, ‘उन्हें कई नोटिस भेजे जाने के बावजूद पायल रोहतगी पूछताछ के लिए बूंदी नहीं आई। नोटिस ईमेल, पोस्ट और यहां तक कि एक टीम भी भेजी गई ताकि उनकी तलाश की जा सके। हालांकि इस बार पुलिस की टीम ने उन्हें ढूंढ लिया और इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’

पायल का बचाव करते हुए उनके मंगेतर संग्राम सिंह ने कहा है, ‘आम आदमी से लेकर खास तक पायल ने सभी का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे लगता है कि जुबान सबके पास है लेकिन हिम्मत हर किसी के पास नहीं हैं। मुझे उन पर गर्व है कि उसने कुछ ऐसी बात करने का साहस दिखाया जिसके बारे में वह दृढ़ता से महसूस करती है। मैं शुरू में उसे इस तरह के वीडियो बनाने से रोकता था लेकिन फिर मुझे महसूस हुआ कि पायल बहुत मजबूत है और अगर वह किसी भी चीज के बारे में दृढ़ता से महसूस करती है, तो वह इसके बारे में जरूर बोलेगी।’

पायल के वकील भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने गुरुवार को जमानत याचिका पेश की और उन्हें मंगलवार को 25,000 रुपये के दो जमानत बांड पर रिहा कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.