Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Trailer Action Scenes: इन पांच एक्शन सीन्स ने पठान के ट्रेलर को बनाया खास, देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग

    Pathaan Trailer Action Scenes शाह रुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अब हम आपको ट्रेलर के पांच धमाकेदार एक्शन सीन्स के बारे में बता रहे हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    Pathan Trailer Action Scenes: These five action scenes made special Pathaan trailer for fans.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Trailer Action Scenes: मंगलवार को शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पठान के इस एक्शन पैक्ड ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन सीन्स के साथ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहे हैं। अब हम आपको ट्रेलर के पांच ऐसे सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप हिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला एक्शन सीन

    ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है, जिसमें वो एक हैंड लॉन्चर से एक कार को निशाना बनाते हुए दिख रहे हैं।

    First

    दूसरा एक्शन सीन

    आउटफिट एक्स के भारत को टारगेट बनाए जाने के बाद ट्रेलर में पठान यानी शाह रुख खान की एंट्री होती है, जहां वह एक चलती हुई ट्रेन में जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं और दुश्मनों की जमकर धुनाई कर रहे हैं।  

    pathaan

    तीसरा एक्शन सीन

    पठान की एंट्री के बाद ट्रेलर में दीपिका की एंट्री होती है, जो खुद को पठान की तरह सोल्जर बता रही हैं और अपने मिशन के बीच में बाधा बनकर आए लोगों के साथ फाइट करती हुए दिख रही हैं। इसके बाद वह पठान को अपने साथ अपना मिशन पूरा करने का भी ऑफर दे रही हैं।

    Deepika

    चौथा एक्शन सीन

    ट्रेलर में वैसे तो एक्शन की भरमार है, लेकिन हम आपको ट्रेलर के चौथे एक्शन सीन के रूप में एक ऐसे सीन के बारे में बता रहे है। जिसमें शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण अपने-अपने मिशन को पूरा करने के लिए हवाई जहाज की मदद से एक बिल्डिंग पर अटैक करते हैं।

     Pathaan scene

    पांचवा एक्शन सीन

    पांचवें सीन में पठान और आउटफिट एक्स के आतंकी के बीच जोरदार एक्शन देखने को मिला रहा है, जहां दोनों अपने-अपने मिशन के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे हैं और एक-दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। अंत में दोनों के बीच जोरदार फाइट सीक्वल में होता हुआ दिख रहे हैं, जिसमें पठान आतंकी को धूल चटाकर अपना मिशन पूरा करते हैं।

    pathaan action scenes

    यहां देखें ट्रेलर

    इस दिन पर्दे पर दिखेगा शाह रुख का एक्शन

    आपको बता दें कि शाह रुख खान की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाह रुख एक गुप्त एजेंट की भूमिका में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, जबकि जॉन अब्राहम ग्रे अवतार में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उनकी इस फिल्म के एक सॉन्ग बेशरम रंग के कॉस्ट्यूम को लेकर काफी विवाद हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Besharam Rang Row: पठान के सॉन्ग बेशरम रंग पर बोले जावेद अख्तर, कहा- सही है या गलत यह तय करना मेरा काम नहीं