Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raghav Chadha पर यूं दिल हार गई थीं Parineeti Chopra, मिलने के तुरंत बाद गूगल किया था पति का मैरिटल स्टेटस

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 02:17 PM (IST)

    Parineeti Chopra Raghav Chadha Love Story एक हालिया इवेंट में परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग पहली मुलाकात का किस्सा बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह पहली बार मिलकर ही समझ गई थीं कि राघव उनके लिए बने हैं। वह मिलने के तुरंत बाद उन्हें स्टॉक करने लगी थीं। स्टार कपल की मुलाकात मुलाकात की कहानी बहुत दिलचस्प है।

    Hero Image
    परिणीति चोपड़ा ने राघव संग पहली मुलाकात की बताई कहानी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raghav Chadha-Parineeti Chopra Love Story: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपना सिंगर करियर शुरू किया है। एक्ट्रेस ने अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस दिया और उनके सबसे बड़े सपोर्टर रहे उनके पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha)। परिणीति ने अब पति राघव संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ उदयपुर में शादी रचाई थी। इससे पहले मई में परिणीति ने राघव के साथ सगाई करके अपने रिश्ते का एलान किया था। सगाई से पहले तक दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था।

    कैसे हुई थी परिणीति और राघव की पहली मुलाकात?

    परिणीति चोपड़ा ने आईसीसी यंग लीडर्स फोरम के साथ बातचीत में राघव चड्ढा के साथ अपनी प्यारी लव स्टोरी के बारे में बात की है। परिणीति ने बताया कि वह अपने पति व राजनेता राघव से पहली बार लंदन में मिली थीं, जहां दोनों को अपनी-अपनी फील्ड में अच्छे काम के लिए सम्मानित किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन के बाद राघव और परिणीति ने बाकी टीम के साथ एक ब्रेकफास्ट मीटिंग की और तभी वह नेता पर फिदा हो गईं।

    यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने मुंबई में किया लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस, फोटो शेयर कर दिखाई एक झलक

    पहली नजर में परिणीति को हो गया था राघव से प्यार

    परिणीति ने कहा, "मुझे याद है कि हम गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट के लिए मिले थे। मैं शायद आधे घंटे के लिए उनके साथ बैठी थी और मुझे एहसास हुआ कि यही वह आदमी है, जिससे मैं शादी करने जा रही हूं। मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे नहीं पता था कि वह कितने साल के हैं, मुझे नहीं पता था कि वह शादीशुदा हैं या नहीं, क्योंकि मैंने कभी राजनीति को फॉलो नहीं किया।"

    Parineeti Chopra-Raghav Chadha

    आगे परिणीति ने कहा कि उन्होंने राघव के बारे में एक-एक डिटेल्स निकाली। बकौल एक्ट्रेस, "मुझे उनसे जुड़ी पर्सनल डिटेल्स नहीं पता थी। मैं अपने होटल के कमरे में गई और राघव चड्ढा की उम्र, मैरिटल स्टेटस, वगैरह के बारे में गूगल करने लगी थी, क्योंकि मेरे दिमाग में ऐसा था कि वह मेरे हैं, जिनका मैं इंतजार कर रही थी। अच्छा हुआ कि वह सिंगल थे और सब चेक करने के बाद हमने बात करनी शुरू कर दी थी।"

    यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने फैंस को दी गुड न्यूज, जल्द लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं एक्ट्रेस