Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar 2023: ऑस्कर सेरेमनी में जाने से पहले दीपिका पादुकोण ने जिम में बहाया पसीना, वीडियो हुआ वायरल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 07:22 PM (IST)

    ऑस्कर सेरेमनी ने दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए। दीपिका पादुकोण ब्लैक गाउन में फैंस का दिल जीत लिया। अब दीपिका का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो ऑस्कर सेरेमनी से पहले हार्ड वर्क करती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Oscar 2023: Before going to the Oscar ceremony, Deepika Padukone sweated in the gym early in morning, video went viral

    नई दिल्ली, जेएनएन। Oscar 2023: दीपिका पादुकोण अपने लुक से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस अपने खास लुक्स पर काफी मेहनत भी करती हैं। अब दीपिका का 95 एकेडमी अवॉर्ड की सुबह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस अपने लुक के लिए जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। इस खास दिन भी दीपिका ने अपने एक्सरसाइज से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और अल सुबह 6.30 बजे जिम में वर्कआउट करने पहुंच गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम में अल सुबह वर्कआउट करती नजर आईं दीपिका

    पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का वीडियो सेलिब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मिन कराचीवाला ने शेयर किया है। जिसमें वो दीपिका को वर्कआउट कराती नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग में दीपिका काफी इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में यास्मिन ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू को लगाया है। दीपिका के वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए यास्मिन ने कैप्शन में लिखा, 'ऑस्कर के पहले वर्कआउट तो बनता है ना? ऑस्कर के लिए तैयार होने से पहले लॉस एंजेलिस में @deepikapadukone के सुबह 6.30 बजे के वर्कआउट की एक झलक साझा कर रही हूं। उनके जीन्स के अलावा उनकी भव्यता का रहस्य उनका अनुशासन, समर्पण और संतुलित जीवन शैली बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी है। क्या आप सहमत नहीं हैं? ऑस्कर के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का ये एक अद्भुत सफर था।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Yasmin Karachiwala | Celebrity Fitness Instructor (@yasminkarachiwala)

    दीपिका हार्ड वर्क देख फैंस हुए खुश

    दीपिका पादुकोण को ये हार्ड वर्क देख उनके फैंस खुश होने के साथ दीपिका पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं। इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, 'इसमें कोई शक नहीं कि वो अमेजिंग लग रही थीं।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'दीपिका हमेशा परफेक्ट लगती हैं!! बेहतरीन'

    View this post on Instagram

    A post shared by Yasmin Karachiwala | Celebrity Fitness Instructor (@yasminkarachiwala)

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 13 March: कंजूस मक्खीचूस का ट्रेलर जारी, ऑस्कर में दीपिका को देख मंत्रमुग्ध हुईं कंगना

    यह भी पढ़ें: Singham Again: 'दृश्यम 2' के बाद अजय देवगन का एक और धमाका, इस दिन रिलीज हो रही उनकी 'सिंघम अगेन'