Move to Jagran APP

Me Too: कंगना रनौत ने उठाये शबाना आज़मी और करण जौहर की ख़ामोशी पर सवाल

कंगना रनौत ने यह भी कहा कि कॉफी विद करण का प्रोमो देखकर उन्हें लगता है कि इसमें हर बार की तरह वही बेतुकी बातें ही होंगी l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 01:21 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 01:21 PM (IST)
Me Too: कंगना रनौत ने उठाये शबाना आज़मी और करण जौहर की ख़ामोशी पर सवाल
Me Too: कंगना रनौत ने उठाये शबाना आज़मी और करण जौहर की ख़ामोशी पर सवाल

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई में एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान मी टू अभियान पर अपनी बात खुल कर रखी हैl इस दौरान उन्होंने करण जौहर और शबाना आज़मी जैसे लोगों को आड़े हाथ लियाl

loksabha election banner

इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में बिज़ी कंगना रनौत ने शबाना आजमी और करण जौहर जैसे लोगों से प्रश्न पूछा कि जब फिल्म इंडस्ट्री में मी टू अभियान के माध्यम से एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के लिए लोग अपनी बात रख रहे हैं तो ऐसे में करण जौहर और शबाना आज़मी जैसे लोग कहां हैं? कंगना रनौत ने यह भी कहा कि करण जौहर, उनके जिम और एयरपोर्ट के लुक के बारे जमकर ट्वीट करवाते हैं लेकिन मी टू अभियान पर उनका एक भी ट्वीट नहीं आता l उन्हें यह समझना होगा कि यह फिल्म इंडस्ट्री हमारा अस्तित्व है और हमारे ब्रेड एंड बटर की वजह भी हैl कंगना रनौत यहीं पर नहीं रुकी l

उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस अभियान पर प्रतिदिन बात कर रही हूं लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री के और भी कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को इन विषय पर खुलकर बात करनी होगी  मात्र एक आदमी के बोलने से अभियान पूरा नहीं होगा l कंगना रनौत ने यह भी कहा कि कॉफी विद करण का प्रोमो देखकर उन्हें लगता है कि इसमें हर बार की तरह वही बेतुकी बातें ही होंगी कि कौन किसके साथ इंटीमेट हो रहा है और कौन नहींl जबकि असल मुद्दे पर करण बात ही नहीं कर रहे हैंl गौरतलब है कि कंगना रनौत फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में दिखाई देंगी l इस फिल्म में उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई हैl यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी l

हाल ही में उन्होंने विकास बहल पर आरोप लगाया था l वह कहती हैं कि विकास की शादी 2014 में हुई थी लेकिन वह हमेशा ही क्वीन फिल्म की शूटिंग के दौरान हर दिन नयी पार्टनर के साथ होते थेl   वह कहती हैं कि मैं किसी को जज नहीं कर रही हूंl न ही किसी की शादी को जज कर रही हूं लेकिन आपका नशा कब आपकी कमजोरी बन जाये, पता नहीं चलता हैl  उन्होंने विकास के बारे में लिखा है कि वह रात भर पार्टी करते थे और मुझे जल्दी सोने की वजह से चिढ़ाते थेl हालांकि वह मुझसे डरते थेl  हम जब भी सोशली मिलते थे, एक दूसरे का अभिनंदन करते थे, गले लगाते थे l  वह हमेशा मेरी गर्दन पर अपने चेहरे को लगाने की कोशिश करते थे l  मुझे हमेशा काफी कस कर पकड़ने की कोशिश करते थे.मुझे उस समाज पर दुख है कि पॉवरफुल लोगों के साथ हमेशा ऐसा ही होता है लेकिन पॉवरलेस पुरुष एक मूवमेंट शुरू नहीं करेगा. अभी हमें अवसरवादी बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हमें इस मुद्दे पर खुल कर बात करनी चाहिए, न कि इसे सिर्फ टेब्लॉयड गॉसिप बना कर छोड़ देना चाहिए l 

यह भी पढ़ें: Me Too Update: नये आरोप, फिर से इंकार, और क्या हुआ नया, पढ़िये पूरी ख़बर ध्यान से


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.