मुंबई। मंगलवार को कुणाल खेमू की सुबह बेहद अच्छी रही। उन्हें अपने टि्वटर अकाउंट पर 'ब्लू टिक मार्क' जो दिखा।कुणाल खुश हैं कि अब उनका टि्वटर अकाउंट 'वेरीफाइड' है।
इसे भी पढ़ें: कट्रीना कैफ ने भी टि्वटर पर खोला अकाउंट!
कुणाल ने मंगलवार सुबह अपने फॉलोअर्स को इसकी जानकारी दी। उनके ट्वीट से साफ महसूस हो रहा है कि उन्हें अपने अकाउंट के सत्यापन में पसीने आ गए।
कुणाल ने ट्वीट किया है 'सभी को गुड मॉर्निंग और ब्लू टिक मार्क को भी गुड मॉर्निंग! आखिरकार वेरीफाइड!!'
इसे भी पढ़ें: अब जेनेट जैक्सन की न्यूड फोटो इंटरनेट पर हुईं वायरल!
इससे पहले कुणाल ने सोमवार रात को अपने फेसबुक अकाउंट के सत्यापन की खबर भी टि्वटर पर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'अंतत: मेरा फेसबुक पेज वेरीफाइड हो चुका है, वो भी टि्वटर के सत्यापन से पहले।' तो अब कुणाल खेमू दो-दो 'ब्लू टिक मार्क' का मजा ले रहे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप