Move to Jagran APP

Malang के लिए दिशा नहीं कृति थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, एक्ट्रेस ने इसलिए कर था दिया ना

अनिल कपूर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म ‘मलंग’ इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 13 Jan 2020 11:59 AM (IST)Updated: Mon, 13 Jan 2020 12:09 PM (IST)
Malang के लिए दिशा नहीं कृति थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, एक्ट्रेस ने इसलिए कर था दिया ना
Malang के लिए दिशा नहीं कृति थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, एक्ट्रेस ने इसलिए कर था दिया ना

नई दिल्ली, जेएनएन। अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म ‘मलंग’ इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। ‘मलंग’ एक साइको थ्रिलर फिल्म है जिसमें पहली बार दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर रोमांस करते नजर आएंगे। दिशा और आदित्य पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फिल्म में दोनों उन्हें निराश नहीं करेंगे।

loksabha election banner

सलमान की ‘भारत’ के बाद दिशा लगभग एक साल किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिशा भी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म डायरेक्टर मोहित सुरी ने दिशा से पहले कृति सेनन को ये रोल ऑफर किया था, लेकिन कृति को उसी वक्त 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' भी ऑफिर हुई तो कृति ने मंलग को ना कहकर 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' को चुना।

 

View this post on Instagram

They took away his love, now he will destroy their world. #ChalGharChalen out now. Link in bio. @malangfilm @adityaroykapur @anilskapoor @khemster2 @mohitsuri @mithoon11 @quadri.sayeed @arijitsingh #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मोहित ने कहा, ‘हां हमने पहले कृति को अप्रोच किया था। उन्होंने स्क्रिप्ट भी पढ़ ली थी, हम डेट्स पर डिस्कस कर रहे थे लेकिन फिर कुछ हो नहीं पाया इसलिए कृति को ना कहना पड़ा। मोहित ने कहा, ‘एक निर्देशक के रूप में मेरा काम अच्छे एक्टर्स तक पहुंचना था। मैंने ऐसा किया, लेकिन उसी वक्त कृति को ‘हाउसफुल 4’ और ‘पानीपत’ का भी ऑफर मिला। 'मलंग' में काम करने के लिए उन्हें अपने 6 महीने वेस्ट करने पड़ते इसलिए उन्होंने ‘मलंग’ के लिए मना कर दिया और ‘हाउसफुल 4’ और ‘पानीपत’ को चुना। कृति ‘मलंग’ में काम करना चाहती थीं, लेकिन तारीखों में क्लैश की वजह से वो नहीं कर पाईं। ये कोई बड़ी बात नहीं है जितना इसे न्यूज में बड़ा बनाया जा रहा है’। आपको बता दें कि 'मलंग' 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी।

 

View this post on Instagram

Sapna hai, sach hai, ki jaadu hai ya jaane kya hai... 🌹❤️ Overwhelmed with all the love pouring in.. Magic happens outside the comfort zone.. 💫 ✨ Parvati Bai is the first historical character i have played and i wanna thank Ashu Sir and @sunita.gowariker @agppl for giving me this opportunity!! I’m honored to have played her on the big screen.. a Woman of Substance.. loving, playful, pure hearted with a strong mind, witty, and when needed, FIERCE!! 🌹 hope you fall in love with her as much as i did! ❤️❤️

A post shared by Kriti (@kritisanon) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.