Move to Jagran APP

Nick Jonas Reveals: 13 साल की उम्र में थे इस बीमारी से परेशान, जा सकते थे कोमा में

हाल ही में निक जोनस ने 13 साल में डायबिटीज़ की बीमारी पर कई सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वो कोमा में जा सकते थे।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 01:41 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 01:41 PM (IST)
Nick Jonas Reveals: 13 साल की उम्र में थे इस बीमारी से परेशान, जा सकते थे कोमा में
Nick Jonas Reveals: 13 साल की उम्र में थे इस बीमारी से परेशान, जा सकते थे कोमा में

नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेशनल सिंगर और एक्टर निक जोनस ने अपने टैलेंट से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं जो ये जानते हैं कि निक जोनस कम उम्र में ही एक संगीन बिमारी से जूझ चुके हैं। हाल ही में सिंगर निक जोनस ने एक इंटरव्यू के दौरान केवल 13 साल की उम्र में टाइप 1 डायबिटीज डायग्नॉस करवाने के अपने अनुभव को शेयर किया है।

loksabha election banner

एंटरटेनमेंट टुनाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार निक ने बताया है, 'जब मुझे पहली बार इस बीमारी का पता चला तो मुझे इस बीमारी के बारे में तक नहीं पता था, तो मुझे वाकई ऐसा लग रहा था कि मैं मरने वाला हूं'।

 

View this post on Instagram

Dogs and Christmas. 🐶 🎄 Wishing you all the best with your loved ones. @priyankachopra

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

यह भी पढ़ें: Rangoli Chandel Acid Attack : प्रपोजल ठुकराने पर कंगना रनौत की बहन पर फेंक दिया था एसिड, रोंगटे खड़े कर देगी रंगोली की आपबीती

उन्होंने आगे बताया कि मैं लगातार अपने पैरेंट्स से पूछता था कि क्या मैं सही हो जाउंगा, मैं ये बहुत परेशान था ये सोचकर कि क्या मैं जो करना चाहता हूं वो अब नहीं कर पाउंगा, मैं बहुत डरा हुआ था, मेरी पूरी लाइफ बदल गई थी।

अपनी टाइप 1 डायबिटीज़ की बीमारी पर बात करते हुए निक ने Cigar Aficionado से बताया था, 'यदि मुझे एक दिन पहले हॉस्पिटल नहीं ले जाया जाता तो मैं कोमा में जा सकता था'। आगे उन्होंने बताया कि धीरे धीरे उन्हें समझ आने लगा कि इस बीमारी को मैनेज किया जा सकता है। आज भी निक जोनस डायबिटीज़ से परेशान हैं लेकिन अब उन्होंने इसे मैनेज करना सीख लिया है।

इन दिनों जोनस अपने भाईयों के साथ मियामी टूर पर हैं। कुछ महीनों पहले ही जोनस ब्रदर्स का 'सकर' सोन्ग रिलीज़ हुआ था, जिसके वर्ल्ड वाइड काफी लोकप्रियता मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.