Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया गाना : जून से हुआ December, आलिया के सामने वरुण हुआ Surrender

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 03:40 PM (IST)

    फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया अगले महीने 10 तारीख को रिलीज़ हो रही हैं। तीन साल पहले आई ' हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के अगले भाग के रूप में बनी इस फिल्म के टाइटल ट्रैक ने हाल ही में खूब धूम मचाई है।

    नया गाना : जून से हुआ December, आलिया के सामने वरुण हुआ Surrender

    मुंबई। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए कुछ पुराने ज़माने की कैची ट्यून्स को नए ढंग से पेश करने का सिलसिला जारी है। फिल्म का एक नया गाना रिलीज़ किया गया है जो आलिया भट्ट और वरुण धवन की धमाल केमिस्ट्री को और चमका रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशांक खेतान निर्देशित फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का नया गाना ' आशिक़ सरेंडर हुआ ' महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज़ किया गया है। ये बद्री और उसकी वैदेही यानि वरुण और आलिया की डांसिंग जुगलबंदी का नमूना है। यंगिस्तान की छेड़छाड़ वाली केमिस्ट्री को दिखाने वाले इस गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं जबकि अमाल मलिक ने इस गाने का म्यूज़िक दिया है। इस गाने को श्रेया घोषाल के साथ अमाल ने भी गाया है।

    पाकिस्तान ने भी बना ली अपनी दंगल, और हिट भी हो रही है 

    आप इस गाने को यहां क्लिक कर देख सकते हैं -

    फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया अगले महीने 10 तारीख को रिलीज़ हो रही हैं। तीन साल पहले आई ' हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के अगले भाग के रूप में बनी इस फिल्म के टाइटल ट्रैक ने हाल ही में खूब धूम मचाई है।